‘फिलौरी’ का ट्रेलर रिलीज, पहली बार भूतनी का किरदार निभाएंगी अनुष्का
‘फिलौरी’ का ट्रेलर रिलीज, पहली बार भूतनी का किरदार निभाएंगी अनुष्का
एनएच-10 के बाद बॉलीवुड की पॉवर हाउस एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा अपनी दूसरी फिल्म 'फिलौरी' पेश करने जा रही हैं. फिलौरी का ट्रेलर सोमवार को रिलीज हो गया है. एनएच-10 जहां एक एक्शन थ्रिलर फिल्म थी वहीं फिलौरी एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है.
February 6, 2017 11:40 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: एनएच-10 के बाद बॉलीवुड की पॉवर हाउस एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा अपनी दूसरी फिल्म ‘फिलौरी’ पेश करने जा रही हैं. फिलौरी का ट्रेलर सोमवार को रिलीज हो गया है. एनएच-10 जहां एक एक्शन थ्रिलर फिल्म थी वहीं फिलौरी एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है.
फिल्म की कहानी पंजाब के फिलौर की है. इस फिल्म की ज्यादातर शूटिंग पंजाब में की गई है. फिलौरी एक रोमांटिक और मजेदार फिल्म है. इस फिल्म में अनुष्का के अलावा पंजाबी सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ की एक फ्रेश जोड़ी दिखाई देगी.
क्लीन स्लेट फिल्म्स और फॉक्स स्टार स्टूडियो मिलकर इस फिल्म का निर्माण कर रहे हैं. इस फिल्म में अनुष्का शर्मा एक भूतनी के रोल में नजर आएंगी. जिसकी आखिरी इच्छा अधूरी रह जाती है और वह भटक रही है. फिल्म के हीरो को अनुष्का की आत्मा दिखाई देती है. फिल्म का निर्देशन अंशाई लाल ने किया है.
इस फिल्म में अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के साथ अभिनेता दलजीत दोसांझ, सूरज शर्मा के अलावा मेहरीन कौर भी हैं. फिल्म में ट्रेलर में अनुष्का गोल्डन ड्रेस में नजर आ रही हैं. इस फिल्म में अनुष्का काफी अलग दिखाई दे रही हैं. यह फिल्म 24 मार्च को भारतीय के सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
बता दें कि अनुष्का ने साल 2015 में फिल्म एनएच-10 के साथ इंडस्ट्री में निर्मिता के तौर पर कदम रखा था. अनुष्का शर्मा अपने भाई करनेश के साथ मिलकर इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रही हैं. फिलौरी रोमांटिक कॉमेडी होने के बावजूद ढेर सारा ड्रामा देखने को मिलेगा.