Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • इंडिया में पहली बार रैंप पर उतरीं यूलिया वंतूर, सलमान खान रहे गायब

इंडिया में पहली बार रैंप पर उतरीं यूलिया वंतूर, सलमान खान रहे गायब

बॉलीवुड के दबंग खान सलमान के साथ अपने रिश्तों को लेकर चर्चा में आई रोमानियन एक्ट्रेस यूलिया वंतूर हाल ही लैक्मे फैशन वीक में रैंप वॉक करते नजर आईं. यूलिया ने पहली बार लैक्मे फैशन वीक के तीसरे दिन एक फैशन ब्रांड के लिए रैंप पर वॉक किया.

Advertisement
  • February 6, 2017 3:59 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: बॉलीवुड के दबंग खान सलमान के साथ अपने रिश्तों को लेकर चर्चा में आई रोमानियन एक्ट्रेस यूलिया वंतूर हाल ही लैक्मे फैशन वीक में रैंप वॉक करते नजर आईं. यूलिया ने पहली बार लैक्मे फैशन वीक के तीसरे दिन एक फैशन ब्रांड के लिए रैंप पर वॉक किया.
 
बॉलीवुड की ये बड़ी हीरोइन छोटे पर्दे पर जल्द आ सकती हैं नजर, रियलिटी शो का होंगी हिस्सा
 
इस शो की शुरुआत सूरज पंचोली से हुई. शो में रैंप पर करिश्मा तन्ना भी नजर आईं लेकिन सभी यूलिया का इंतजार कर रहे थे. जैसे ही यूलिया ने ब्लैल कलर की ड्रेस में रैंप पर एंट्री की तो सभी उनको देखते रह गए. दिलचस्प बात यह है कि इस शो में सलमान की बहने अलवीरा और अर्पिता भी नजर आईं थी. हालांकि इस मौके पर वहां सलमान मौजूद नहीं थे. 
 
 
यूलिया से जब सलमान के यहां न होने के बारे में सवाल पूछा तो यूलिया ने कहा, ‘नहीं सलमान को यहां नहीं होना चाहिए था. वो यहां क्यों आएंगे. मगर यहां एक इंसान मौजूद हैं जिसे यहां होना भी चाहिए. और वह हैं इस फैशन ब्रांड के मालिक’. सूत्रों की मानें तो सलमान फिल्म की शूटिंग में बिजी होने के कारण शो का हिस्सा बन नहीं पाएं
 
यूलिया वंतूर का भारत में यह पहला रैंप शो सलमान के वहां मौजूद न होने के कारण कारण चर्चा में बना रहा.

Tags

Advertisement