Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • शाहरूख अपने डॉयरेक्टर के ये शब्द सुनते ही उतार देते हैं पैंट

शाहरूख अपने डॉयरेक्टर के ये शब्द सुनते ही उतार देते हैं पैंट

अपनी बेबाकी और जबरदस्त सेंस ऑफ ह्यूमर के लिए मशहूर शाहरुख खान की निजी जिंदगी किसी से छिपी नहीं है. लेकिन हाल ही में शाहरुख ने अपना एक ऐसा सीक्रेट बताया है जिसके बारे में आप जानेंगे तो हैरान रह जाएंगे.

Advertisement
  • February 5, 2017 3:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: अपनी बेबाकी और जबरदस्त सेंस ऑफ ह्यूमर के लिए मशहूर शाहरुख खान की निजी जिंदगी किसी से छिपी नहीं है. लेकिन हाल ही में शाहरुख ने अपना एक ऐसा सीक्रेट बताया है जिसके बारे में आप जानेंगे तो हैरान रह जाएंगे.
 
हाल ही में शाहरुख ने शो ‘वीएच 1 इंसाइड एक्सेस’ के फाइनल एपीसोड में शिरकत की और यहां उन्होंने बताया कि एक खास शब्द सुनते ही वो अपनी पैंट उतार देते हैं. सुनने में ये बड़ा अजीब है और खुद शाहरुख को भी ऐसा ही लगता है, लेकिन ये सच है. शाहरुख कहते हैं, ‘ये काफी अजीब है, लेकिन सच है कि जब भी मैं सेट पर ‘पैकअप’ शब्द सुनता हूं तो मैं अपनी पैंट उतार देता हूं.
 
शाहरुख के मुताबिक, उन्हें जींस के अलावा और कुछ भी पहनना पसंद नहीं है, यही वजह है कि वो पैक अप शब्द सुनते ही अपनी पैंट उतार देते हैं और कुछ और पहन लेते हैं. शाहरुख आगे कहते हैं, ‘शूटिंग के दौरान जींस के अलावा मैं पैंट, सूट सब तरह के कपड़ों में दिखता हूं जो मुझे बिल्कुल पसंद नहीं.
 
यहां तक कि मैं अपने बालों को भी खराब कर लेता हूं. मुझे अपने बालों में कंघी लगाना बिल्कुल भी पसंद नहीं. मुझे ये बिल्कुल नहीं कहना चाहिए पर मैं बता रहा हूं कि मैं शूट खत्म होते ही कपड़े उतारने लगता हूं, बाल खराब कर लेता हूं और उसी अवस्था में (यानि बिना  पैंट के ) मैं चलता-फिरता वैनिटी में जाकर जींस या दूसरे कपड़े पहन लेता हूं और फिर निकल जाता हूं.’
 
शाहरुख की ये आदत बेहद अजीब है लेकिन इससे भी अजीब है अपने बच्चों पर लागू किया गया उनका नियम. शाहरुख खुद तो अपने क्रू के सामने पैंट उतार देते हैं लेकिन घरवालों के सामने उन्हें अपने बेटे आर्यन का शर्ट उतारकर भी घूमना पसंद नहीं.लेकिन देखते हैं कि शाहरुख के इस अजीबोगरीब खुलासे और आदत के बारे में उनके बेटे आर्यन का क्या रिएक्शन होगा.
 
वैसे भी शाहरुख अपने परिवार को अपना सबसे बड़ा क्रिटिक मानते हैं. जाहिर है हर मामले में उन्हें घर से डांट पड़ती होगी. फिल्म की बात करें तो हाल ही में उनकी फिल्म ‘रईस’ रिलीज हुई और पांच दिन के अंदर ही इसने 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया.
 

Tags

Advertisement