Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • शाहरुख ने किस एक्ट्रेस को कहा कि आप साइज में छोटी हैं, मैं ये सीन नहीं करूंगा

शाहरुख ने किस एक्ट्रेस को कहा कि आप साइज में छोटी हैं, मैं ये सीन नहीं करूंगा

फिल्म ‘रईस’ के प्रमोशन के दौरान बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने कई ऐसे राज खोले हैं जिससे जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे. रईस से जुड़े आज हम आपको ऐसा राज बताएंगे जिससे सुनकर आप हैरान हो जाएंगे.

Advertisement
  • February 5, 2017 1:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: फिल्म ‘रईस’ के प्रमोशन के दौरान बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने कई ऐसे राज खोले हैं जिससे जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे. रईस से जुड़े आज हम आपको ऐसा राज बताएंगे जिससे सुनकर आप हैरान हो जाएंगे.
 
ये राज किसी और ने नहीं खुद रईस की ‘बेगम’ माहिरा खान ने बताया. एक्ट्रेस ने कहा एक फोटोशूट के दौरान जब मैं अभिनेता शाहरुख खान से मिलीं तब उन्होंने सोचा कि शाहरुख अपने फेमस अंदाज में उनके लिए पोज देंगे.
 
 
माहिरा ने कहा कि रईस साइन करने के बाद हमलोग एक फोटोशूट कर रहे थे. मुझे बताया गया कि शाहरुख भी यहां हैं, मैं तुरंत बाहर आई और हमारे बीच दुआ-सलाम हुई. लेकिन शाहरुख ने मेरे लिए वह प्यारा सा पोज नहीं दिया.
 
वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये मीडिया से हुई बातचीत में माहिरा ने कहा कि कुछ देर बाद मैंने सोचा कि हवाएं चलने लगेंगी और चारों ओर पत्ते झड़ने लगेंगे, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ. जबकि मैं एकमात्र उनकी ऐसी हिरोइन हूं जिसके लिए उन्होंने अपनी बाहें नहीं फैलाईं (अपने खास रोमांटिक अंदाज वाले पोज में).
 
 
इस बातचीत के दौरान वहां मौजूद शाहरुख ने तुरंत जवाब देते हुए और चुटकी लेते हुए माहिरा से कहा कि आप साइज में छोटी हैं. मैंने एक गाने में आपको थामा था. माहिरा ने कहा कि शाहरुख के साथ काम करने के लिए वह बेहद उत्साहित थीं, क्योंकि वह शाहरुख की ही फिल्में देख देखकर बड़ी हुई हैं.
 
 
उन्होंने कहा कि मैं उनकी ही फिल्में देख- देखकर बड़ी हुई हूं. जब मैं मुंबई पहुंची तो मैंने सोचा कि कम से कम मेरा दुपट्टा लहराएगा और शाहरुख मेरी ओर दौड़ते हुए आएंगे. लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ.
 
इस पर शाहरुख ने मजाकिया लहजे में कहा कि अब आप ऐसे कहकर हर किसी को बता रही हैं कि मेरी उम्र क्या है और हमने गुजरात में दुपट्टे वाला सीन रखा था. फिल्म का बजट बहुत अधिक नहीं था इसलिए हम स्विट्जरलैंड नहीं जा पाए.

Tags

Advertisement