Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Trailer: ये है भारत की पहली धमाकेदार वेब फीचर फिल्‍म ‘यू मी और घर’

Trailer: ये है भारत की पहली धमाकेदार वेब फीचर फिल्‍म ‘यू मी और घर’

भारत में जल्द ही पहली वेब फीचर फिल्म रिलीज होने वाली है, वैब टॉकीज कंपनी की इस फिल्म का नाम 'यू मी और घर' है. फिल्म 'यू मी और घर' का पहला ट्रेलर भी रिलीज हो चुका है.

Advertisement
  • February 5, 2017 6:37 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. भारत में जल्द ही पहली वेब फीचर फिल्म रिलीज होने वाली है, वैब टॉकीज कंपनी की इस फिल्म का नाम ‘यू मी और घर’ है. फिल्म ‘यू मी और घर’ का पहला ट्रेलर भी रिलीज हो चुका है.
 
 
इस वेब फीचर फिल्म फिल्म में ‘प्‍यार का पंचनामा 2’ के एक्‍टर ओमकार कपूर और कपिल शर्मा की फिल्‍म ‘किस‍ किस को प्‍यार करूं’ की हीरोइन सिमरन कौर मुंडी लीड रोल में हैं. 2 मिनट 50 सेकेंड के इस फिल्म के ट्रेलर में दोनों के बीच लव कैमिस्ट्री को दिखाया गया है. 
 
 
इस फिल्म में ओमकार, मिथिलेश का किरदार निभा रहे हैं जबकि सिमरन चित्रांशी मजूमदार का किरदार निभा रही हैं. फिल्म की कहानी बड़े शहरों में घरों की गंभीर समस्या से जुड़ी हुई है. साथ ही इसमें प्यार और रोमांस को भी बखूबी से दिखाया गया है.

 
यह वेब फीचर फिल्म ‘यू मी और घर’ 10 फरवरी को यूट्यूब, हंगामा और वेब टॉकीज पर रिलीज होने जा रही है. यह भारत में रिलीज होने वाली पहली ऐसी फिल्म है जिसे देखने के लिए आपको सिनेमाघर जाने की जरूरत नहीं है. आप इस फिल्म के लिए सिर्फ 60 रुपए देकर इंटरनेट पर ही देख सकते हैं. फिल्म 90 मिनट की होगी. इसके अलावा फिल्म का एक गाना ‘तू ही था’ पहले ही रिलीज किया जा चुका है. 
 

Tags

Advertisement