नई दिल्ली. मशहूर रियलिटी शो बिग बॉस 10 का खिताब जीतने के बाद से मनवीर गुर्जर लगातार लाईमलाइट में बने हुए हैं. इन अटकलों के बीच अब मनवीर ने मान ही आखिरकार मान ही लिया है कि उनकी शादी हो चुकी है.
दरअसल, एक अंग्रेजी अखबार को दिए इन्टरव्यू के दौरान मनवीर ने यह बात मान स्वीकार कर ली है कि उनकी शादी हो चुकी है. उन्होंने यह भी कहा कि यह बात उन्होंने बिग बॉस में फीमेल्स के वोट पाने के लिए नहीं ये बात नहीं छिपाई थी.
इसके अलावा मनवीर ने यह भी बताया कि उनकी एक बेटी भी है. अपनी शादी के बारे में उन्होंने बात करते हुए कहा कि उनकी शादी साल 2014 में नोएडा में रहने वाली अपनी ही बिरादरी की लड़की से हो गई थी, लेकिन डेढ़ साल पहले वो अपनी पत्नी से अलग हो गए.
उन्होंने कहा कि शादी के कुछ महीनों बाद रिश्ते बिगड़ने लगे और उन्होंने अलग होने का फैसला किया. बता दें मनवीर को शुक्रवार को फूड-पॉइजनिंग की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से उन्हें फिलहाल छुट्टी मिल गई है.