Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Birthday Special: अभिषेक बच्चन की ये फिल्में आज भी करती हैं लोगों के दिलों पर राज

Birthday Special: अभिषेक बच्चन की ये फिल्में आज भी करती हैं लोगों के दिलों पर राज

बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन का बर्थडे है. इनका जन्म 5 फरवरी को 1976 को मुंबई में हुआ था. बॉलीवुड में अभिषेक की बहुत ज्यादा फिल्में हिट नहीं रही लेकिन उनकी अलग-अलग फिल्मों में दमदार एक्टिंग से सबका दिल जीत लिया.

Advertisement
  • February 5, 2017 4:09 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन का बर्थडे है. इनका जन्म 5 फरवरी को 1976 को मुंबई में हुआ था. बॉलीवुड में अभिषेक की बहुत ज्यादा फिल्में हिट नहीं रही लेकिन उनकी अलग-अलग फिल्मों में दमदार एक्टिंग से सबका दिल जीत लिया.
 
अभिषेक को एक्टिंग करने की कला विरासत में मिली है. अभिषेक के पिता अमिताभ बच्चन बॉलीविड के शहंशाह हैं और मां जया भादुड़ी जानीमानी अभिनेत्री हैं.
 
 
अभिषेक ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 2000 में आई जे.पी. दत्ता की फिल्म ‘रिफ्यूजी’ से की थी. हालांकि यह फिल्म कुछ खास कमाल नहीं कर पाई लेकिन अभिषेक की एक्टिंग को काफी पसंद किया गया था.
 
उसके बाद अभिषेक बच्चन ने कई फिल्में की लेकिन कोई बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई.
 
साल 2004 में आई फिल्म अभिषेक के करियर की काफी अच्छी फिल्म साबित हुई. उन्होंने इस फिल्म से काफी तारीफे बटोरी. इस फिल्म के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का फिल्म फेयर अवॉर्ड मिला था.
 
 
उसके बाद इसी साल अभिषेक की फिल्म धूम उनके करियर की सुपरहिट फिल्म साबित हुई. इस फिल्म को लोगों ने काफी पसंद किया था.
 
उसके बाद 2005 में आई फिल्ल बंटी और बबली भी बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही. इस फिल्म के लिए अभिषेक को फिल्म फेयर अवॉर्ड में बेस्ट एक्टर के लिए नॉमिनेट किया गया था.
 
 
उसके बाद इसी साल फिल्म सरकार ने अभिषेक के करियर बेस्ट फिल्मों में से एक थी. इसी साल ब्लफ मास्टर भी आई थी, जिसमें उन्होंने गाना गाकर लोगों को अपना दीवाना बना दिया था.
 
उसके बाद अभिषेक ने बैक टू बैक कई धूम 3, गुरु, दोस्ताना, हाउसफुल 3 और ऐसी कई फिल्में की जिससे अभिषेक ने खुद को साबित कर दिया कि वो एक महान कलाकार है. 

Tags

Advertisement