Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • ‘पद्मावती’ के सेट पर पूरी प्लानिंग के साथ की गई थी भंसाली से मारपीट

‘पद्मावती’ के सेट पर पूरी प्लानिंग के साथ की गई थी भंसाली से मारपीट

फिल्म निर्देशक संजय लीला भंसाली के साथ 27 जनवरी 2017 को जयपुर में जो कुछ हुआ, उसकी स्क्रिप्ट 310 किमी दूर चित्तौड़गढ़ में 33 दिन पहले यानी 24 दिसंबर 2016 को ही लिखी जा चुकी थी. इसके नायक थे शेर सिंह. आपको बता दें कि शेर सिंह फूलन देवी हत्याकांड का दोषी है और उसने सभा को संबोधित करते हुए कहा था 'भंसाली नहीं समझें तो थप्पड़ पड़ेंगे'.

Advertisement
  • February 3, 2017 6:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: फिल्म निर्देशक संजय लीला भंसाली के साथ 27 जनवरी 2017 को जयपुर में जो कुछ हुआ, उसकी स्क्रिप्ट 310 किमी दूर चित्तौड़गढ़ में 33 दिन पहले यानी 24 दिसंबर 2016 को ही लिखी जा चुकी थी. इसके नायक थे शेर सिंह. आपको बता दें कि शेर सिंह फूलन देवी हत्याकांड का दोषी है और उसने सभा को संबोधित करते हुए कहा था ‘भंसाली नहीं समझें तो थप्पड़ पड़ेंगे’. 
 
 
बता दें कि जयपुर से 310 किलोमीटर दूर चित्तौड़गढ़ में 24 दिसंबर 2016 को भंसाली पर हमला करने वाली करणी सेना ने जौहर स्वाभिमान समारोह आयोजित किया था. जिसमें फूलन देवी हत्याकांड का दोषी शेर सिंह राणा भी बतौर अतिथि मौजूद था. उसके साथ करणी सेना के संस्थापक लोकेंद्र सिंह कालवी समेत राजपूत समाज के कई बड़े चेहरे मौजूद थे.
 
इस समारोह के दौरान शेर सिंह राणा ने कहा था. पद्मावती फिल्म को लेकर मैंने मुंबई में प्रोडयूसर से साफ कहा कि अगर फिल्म में कुछ भी गलत हुआ तो मैं कोई धरना-प्रदर्शन नहीं करूंगा.बल्कि सीधे मुंबई जाकर ‘थप्पड़ लगाऊंगा’. अब करणी सेना के दबाव में आकर भंसाली प्रोडक्शंस सफाई दे चुकी है कि फिल्म पद्मावती में अलाउद्दीन खिलजी और पद्मावती के बीच कोई रोमांटिक सीन नहीं है.
 
 
अंदर की बात ये है कि शेर सिंह राणा को सुर्खियों में बने रहने का शौक है. इधर काफी दिनों से उसे ये मौका नहीं मिल रहा था. ऐसे में भंसाली की फिल्म पद्मावती की शूटिंग जयपुर में हुई, तो शेर सिंह राणा को लगा कि यही सही समय है. राजपूती शान के नाम पर जोधा-अकबर फिल्म पर बवाल मचा चुकी करणी सेना को भी शेर सिंह राणा का साथ देने में दिक्कत नहीं थी.

Tags

Advertisement