Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • पॉप स्टार बियॉन्से के Baby Bump के साथ देखें हॉट एंड बोल्ड फोटो

पॉप स्टार बियॉन्से के Baby Bump के साथ देखें हॉट एंड बोल्ड फोटो

पिछले दिनों हमने आपको हॉलिवुड सिंगर बियॉन्से के बेबी बम्प की पहली तस्वीर दिखाई और अब पेश है इस सिंगर और ऐक्ट्रेस की ऐसी ही 13 खास तस्वीरें, जिनमें उनका खूबसूरत बेबी बम्प नज़र आ रहा है. बियॉन्से ने अपनी इस प्रेग्नेंसी फोटोशूट की कई इंटीमेट तस्वीरें फैन्स से शेयर की हैं. बियॉन्से ने अपने फोटोशूट में से कुछ तस्वीरें अपनी बेटी के साथ खिंचवाईं.

Advertisement
  • February 3, 2017 3:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

न्यूयार्क: पिछले दिनों हमने आपको हॉलिवुड सिंगर बियॉन्से के बेबी बम्प की पहली तस्वीर दिखाई और अब पेश है इस सिंगर और ऐक्ट्रेस की ऐसी ही 13 खास तस्वीरें, जिनमें उनका खूबसूरत बेबी बम्प नज़र आ रहा है. बियॉन्से ने अपनी इस प्रेग्नेंसी फोटोशूट की कई इंटीमेट तस्वीरें फैन्स से शेयर की हैं. बियॉन्से ने अपने फोटोशूट में से कुछ तस्वीरें अपनी बेटी के साथ खिंचवाईं.

महानायक ने किंग खान को क्यों दी लाइव शो से पहले पैंट की जिप चेक करने की सलाह ?

कुछ तस्वीरें इतनी शानदार हैं कि लोगों की निगाहें थम गईं.बियॉन्से के बेबी बम्प की कई तस्वीरें पानी के अंदर शूट की गई हैं.बेहद लाजवाब और उम्दा तस्वीर कह सकते हैं आप इसे.देखते ही देखते उनकी ये तस्वीरें शेयर होने लगीं, लोग उनके इस बोल्ड फोटोशूट की तारीफ और उन्हें बधाई देने लगे.बियॉन्से और उनके पति जे ज़ी को पहले से ही पांच वर्षीय बेटी ब्लू आइवी है.

आखिर क्यों 10 साल बाद खिलाड़ी कुमार को आई प्रियंका चोपड़ा की याद

मां के बेबी बम्प को किस करती नज़र आ रही उनकी बेटी.हॉलिवुड सिंगर बियॉन्से ने इंस्टाग्राम पर जुड़वा बच्चे के साथ गर्भवती होने की खबर पोस्ट की और उसके बाद लोकप्रियता के मामले में उन्होंने सिंगर सेलेना गोमेज को पछाड़ दिया है.बियॉन्से की तस्वीरें काफी इंटीमेट और बोल्ड नज़र आ रही हैं.

वेबसाइट वरायटी डॉट कॉम के अनुसार, बियॉन्से ने बुधवार को पेट पकड़े हुए अपनी तस्वीर शेयर की, जिसे आठ घंटे में 63.3 लाख लोगों ने पसंद किया.बियॉन्से ने इंस्टाग्राम पर अपनी प्रेग्नेंसी की खबर शेयर करते हुए लिखा, ‘हम अपने प्यार और खुशी को शेयर करना चाहते हैं.पोस्ट पर लोगों ने 334,000 कॉमेंट किए.

इसके पहले यह रेकॉर्ड सेलेना गोमेज के नाम था, जिन्होंने पिछले साल जून में कोक पीते हुए अपनी तस्वीर शेयर की थी, जिसे 63 लाख लोगों ने पसंद किया था. बियॉन्से के पोस्ट करने के एक घंटे में 24.3 लाख लाइक और 166,000 कॉमेंट किए गए थे.

Tags

Advertisement