Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • इलियाना डिक्रूज भी हो चुकी हैं छेड़छाड़ की शिकार, पेरेंट्स ने की थी हेल्प…

इलियाना डिक्रूज भी हो चुकी हैं छेड़छाड़ की शिकार, पेरेंट्स ने की थी हेल्प…

अपनी लाईफ को बड़े ही कूल अदाज में जीने वाली 'रुस्तम गर्ल' भी छेड़छाड़ का शिकार हुई हैं. इस बात का खुलासा खुद इलियाना डिक्रूज ने किया है.

Advertisement
  • February 2, 2017 6:01 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई. अपनी लाईफ को बड़े ही कूल अदाज में जीने वाली ‘रुस्तम गर्ल’ भी छेड़छाड़ का शिकार हुई हैं. इस बात का खुलासा खुद इलियाना डिक्रूज ने किया है. 
 
इलियाना ने अफने ट्विटर पेज पर इस बात का खुलासा करते हुए लिखा है कि वो भी छेड़छाड़ का शिकार हो चुकी हैं. उन्होंने इस बात का खुलासा उस लड़की के समर्थन में कहे हैं जिसने अपने एक्स ब्वॉयफ्रेंड के मैसेज लीक किए थे, क्योंकि वो उसे ब्लैकमेल कर रहा था. इलियाना ने उस लड़की की सराहना करते हुए इसे एक साहसिक कदम बताया है.

 
इसके बाद इलियाना ने अपनी साथ हुए छेड़छाड़ की घटना का जिक्र किया. ट्वीट में उन्होंने अपने माता-पिता की तारीफ करते हुए भी लिखा है कि वो  किस्मतवाली हैं कि उन्हें ऐसे माता-पिता मिले जिन्होंने मुश्किल समय में उन्हें समझा और उन्हें हौलसा दिया.

 
 
इलियाना ने आगे यह भी लिखा है कि इस ओपन लेटर पढ़ने के बाद इसे शेयर करने से वह खुद को रोक नहीं पाईं क्योंकि ऐसी घटनाओं के बारे में पढ़कर उन्हें गुस्सा आता है. 
 
बता दें कि आखिरी बार फिल्म रुस्तम में अक्षय कुमार के साथ नजर आने के बाद इलियाना अब जल्द ही फिल्‍म ‘मुबारकां’ में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में इलियाना अर्जुन कपूर और अनिल कपूर के अलावा आथिया शेट्टी के साथ भी दिखाई देंगी. 

Tags

Advertisement