Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • ऋतिक रोशन ने ‘काबिल’ में अपने रोल से इंस्पायर होकर लिया ये अहम फैसला

ऋतिक रोशन ने ‘काबिल’ में अपने रोल से इंस्पायर होकर लिया ये अहम फैसला

बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन की फिल्म 'काबिल' हाल ही में रिलीज हुई है. फिल्म में ऋतिक एक ब्लाइंड लड़के की भूमिका में हैं. ऋतिक ने अपनी इस फिल्म के इस रोल से इंस्पायर होकर रियल लाइफ में एक अहम फैसला लिया है.

Advertisement
  • February 2, 2017 4:55 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन की फिल्म ‘काबिल’ हाल ही में रिलीज हुई है. फिल्म में ऋतिक एक ब्लाइंड लड़के की भूमिका में हैं. ऋतिक ने अपनी इस फिल्म के इस रोल से इंस्पायर होकर रियल लाइफ में एक अहम फैसला लिया है. 
 
दरअसल ऋतिक ने इस फिल्म के कैरेक्टर से ब्लाइंड लोगों का दर्द को महसूस किया और जिसके बाद आंखे दान करने का फैसला लिया है. खबरों की मुताबिक ऋतिक ने अपने जन्मदिन पर आदित्य ज्योति आई हॉस्पिटल के ज़रिए यह संकल्प लिया.
 
 
सूत्रों की मानें तो आदित्य ज्योति आई हॉस्पिटल चेयरमैन ने ऋतिक की फिल्म काबिल का ट्रेलर देखने के बाद राकेश रोशन को फोन किया और उनसे पूछा कि क्या ऋतिक अपनी आंखे दान करना चाहेंगे तो उन्होंने कहा कि ऋतिक ने यह फैसला पहले ही ले लिया है. उसके बाद ऋतिक से बात करने पर उन्होंने कहा कि वो अपने जन्मदिन पर आंखे डोनेट करने का संकल्प लेंगे.
 
 
दिलचस्प बात यह है कि इस बात का किसी को पता भी नहीं चला क्योंकि ऋतिक ने इस बात का प्रचार करने से मना कर दिया था क्योंकि वो नहीं चाहते थे कि इस बात को फिल्म के प्रमोशन के लिए जोड़ा जाए.

Tags

Advertisement