Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • हम्पटी शर्मा के बाद आलिया बनेंगी ‘बदरीनाथ की दुल्हनिया’

हम्पटी शर्मा के बाद आलिया बनेंगी ‘बदरीनाथ की दुल्हनिया’

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट एंड वरूण धवण की जोड़ी एक बार फिर धमाल मचाने वाली है. जी हां दोनों स्टार की आने वाली फिल्म 'बदरीनाथ की दुल्हनियां' बिलकुल रिलीज के लिए तैयार हैं. कुछ दिन पहले इस फिल्म का टीजर रिलीज किया गया था और अब इसका दूसरा पोस्टर जारी किया गया है.

Advertisement
  • January 31, 2017 12:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट एंड वरूण धवण की जोड़ी एक बार फिर धमाल मचाने वाली है. जी हां दोनों स्टार की आने वाली फिल्म ‘बदरीनाथ की दुल्हनियां’ बिलकुल रिलीज के लिए तैयार हैं. कुछ दिन पहले इस फिल्म का टीजर रिलीज किया गया था और अब इसका दूसरा पोस्टर जारी किया गया है. साथ ही बता दें कि इस फिल्म का ट्रेलर 2 फरवरी को लॉन्च होगा.
 

ये इस फिल्म का दूसरा पोस्टर है जिस आलिया ने अपने ट्वीटर हैंडल से शेयर किया है. आलिया भट्ट और वरुण धवन की आने वाली फिल्म ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ का पहला ऑफिशियल टीजर कुछ दिन पहले ही जारी कर दिया गया है. हालांकि आलिया और वरुण की जोड़ी का इंतजार कर रहें फैन्स के लिए इस टीजर से उनका ये इंतजार खत्म नहीं होगा.

 
बता दें कि इस टीजर में सिर्फ वरुण ही नजर आ रहे हैं. टीजर में वरुण शादी के लिए फोटो खिंचवा रहे हैं. टीजर की शुरुआत में वरुण बहुत सीधे-साधे लगेंगे. लेकिन बाद में फोटोग्राफर से परेशान होकर वो उसे मारने के लिए अपना जूता उठाकर फेंकते हैं. टीजर में फोटोग्राफर भी दिखाई नहीं दे रहा, उसकी सिर्फ आवाज सुनाई दे रही है. 
 
इससे पहले ‘हम्पटी शर्मा की दुल्हनिया’ में भी आलिया और वरुण की जोड़ी का कमाल दिखा था. पहले ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ को इस फिल्म का सीक्वल बताया जा रहा था, लेकिन यह फिल्म साल 2014 में आई फिल्म ‘हम्पटी शर्मा की दुल्हनिया’ का सीक्वल नहीं बल्कि फिल्म का दूसरा इंस्टॉलमेंट है. फिल्म को ‘धर्मा प्रोडक्शन’ के द्वारा प्रोड्यूज किया गया है. शशांक खैतान द्वारा निर्देशित ये फिल्म इसी साल 10 मार्च को रिलीज होगी.

Tags

Advertisement