Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • ‘शापित’ के बाद इस फिल्म से बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं आदित्य नारायण…

‘शापित’ के बाद इस फिल्म से बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं आदित्य नारायण…

बॉलीवुड के जाने-माने सिंगर और एक्टर इनदिनों बेहद खुश नजर आ रहे हैं. आदित्य की यह खुशी उनकी बड़े पर्दे पर वापसी को लेकर है.

Advertisement
  • January 31, 2017 4:42 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई. बॉलीवुड के जाने-माने सिंगर और एक्टर इनदिनों बेहद खुश नजर आ रहे हैं. आदित्य की यह खुशी उनकी बड़े पर्दे पर वापसी को लेकर है. 
 
 
दरअसल, आदित्य जल्द ही एक म्यूजिकल फिल्म के साथ बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं. जिसे लेकर वो बेहद खुश और उत्साहित भी हैं. खबर है कि इस फिल्म में आदित्य न सिर्फ अभिनय करते दिखाई देने वाले हैं, बल्कि वो इस फिल्म में गाना भी गाएंगे. 
 
 
इस बात की जानकारी देते हुए आदित्य ने कहा है कि फिलहाल मैं यह कह सकता हूं कि यह एक म्यूजिकल फिल्म होगी. जिसमें मेरी मुख्य भूमिका है. उन्होंने आगे यह भी कहा है कि इस फिल्म में मुझे अभिनय के साथ-साथ गाने का मौका भी मिला है. जिसे लेकर वो काफी उत्साहित हैं. खबर यह भी है कि आदित्य सिंगिग रियलिटी टीवी शो ‘सा रे गा मा पा’ शो से बतौर मेजबान भी वापसी करने जा रहे हैं.
 
आदित्य इससे पहले साल 2010 में आई हॉरर फिल्म ‘शापित’ में नजर आए थे. इसके अलावा आदित्य ने बड़े पर्दे पर बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट ‘रंगीला’ और ‘परदेस’ जैसी हिट फिल्मों में भी काम किया है. 

Tags

Advertisement