मुंबई : पाकिस्तान के सिनेमाघरों में भारतीय फिल्मों पर लगी रोक जल्द ही हट सकती है. शाहरुख खान अभिनीत ‘रईस’ और रितिक रोशन की ‘काबिल’ के पाकिस्तान में दिखाए जाने का रास्ता साफ होता नजर आ रहा है. खबर है कि पाक पीएम नवाज शरीफ दोनों फिल्मों के रिलीज के लिए एनओसी जारी करने वाले हैं.
फिल्मों के रिलीज से संबंधित विशेष समिति की ओर से तैयार नीति पर हस्ताक्षर कर दिया गया है. इस बार की पूरी संभावना है कि ये भारतीय फिल्में अब पाकिस्तान में दिखाई जाएंगी.
पाकिस्तन सरकार बॉलीवुड फिल्मों पर चार महीने से लगी रोक हटाने जा रही है. इसके लिए नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट जारी कर दिया गया है. दोनों मुल्कों के बीच चल रहे तनाव के वजह से पाकिस्तान ने भारतीय फिल्मों को अपने यहां दिखाए जाने पर बैन लगाया था.
बता दें कि उड़ी आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना द्वारा सर्जिकल स्ट्राईक के बाद से दोनो देशों के बीच तनाव बहुत बढ़ गया था. तब से पाकिस्तान ने भारतीय फल्मों के अपने सिनेमाघरों में दिखाए जाने पर बैन लगा दिया था. भारतीय फिल्म निर्माताओं ने भी पाकिस्तानी कलाकारों के भारतीय फिल्मों में काम करने पर भी बैन लगा दिया था.
पाकिस्तान की फिल्म इंडस्ट्री को राजस्व का भारी नुकसान हुआ है. फिल्मों के रिलीज होने का यह भी एक कारण है. पाकिस्तानी सिनेमा मालिकों को भारतीय फिल्मों के बैन होने से बहुत नुकसान हुआ है. सिनेमा मालिक इस नुकसान को उठा नहीं पा रहे हैं.