मुंबई: बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार के फैन्स जो उनकी आने वाली फिल्म ‘जॉली एलएलबी 2’ का इंतजार कर रहे हैं, उनके लिए एक खुशखबरी है. दरअसल, ‘जॉली एलएलबी ‘2 को यू/ए सर्टिफिकेट मिल गया है. बता दें कि इससे पहले जूतों के एक ब्रैंड ने फिल्म की टीम को मानहानि का नोटिस भेजा था.
इसके साथ ही फिल्म को लेकर ये भी कहा जा रहा था कि वकील बने अक्षय कुमार ने कोर्ट का और कोर्ट वातावरण का मज़ाक उड़ाया है. लेकिन बोर्ड को फिल्म देखते वक्त ये वजह वैलिड नहीं लगा और उन्होंने फिल्म को बिना किसी कट के पास कर दिया है. ‘जॉली एलएलबी 2’ साल 2013 में आई फिल्म ‘जॉली एलएलबी’ का सीक्वल है.
इससे पहले वाले पार्ट में हरशद वारसी लीड रोल में थे, लेकिन अब इसके सीक्वल में अक्षय अपना जलवा दिखा रहे हैं. सुभाष कपूर द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अक्षय के साथ हुमा कुरेशी और अनु कपूर लीड रोल में हैं. फिल्म 10 फरवरी 2017 को रिलीज होगी.