मुंबई. 25 जनवरी को रिलीज हुई शाहरुख खान स्टारर फिल्म रईस सिनेमाघरों में अपना जलवा बिखेरे हुए है. फिल्म ने सिर्फ तीन दिन में 59.83 करोड़ रुपये का आंकड़ा छू लिया है.
बॉक्स आफिस पर ‘रईस’ ने धमाल मचा दिया रखा है. शुक्रवार को कामकाजी दिन होने के बाद भी फिल्म ने 13.11 करोड़ रुपये कमाए. शाहरुख खान की रईस को दर्शकों का काफी अच्छा रिस्पोंस मिल रहा है और फिल्म ने तीसरे ही दिन अपना सही मुकाम पा लिया.
फिल्म ने पहले ही दिन बड़ी कमाई करते हुए 20.42 करोड़ रुपये कमाए थे. अगले दिन सारे रिकार्ड तोड़ते हुए रईस ने शानदार 26.30 करोड़ रुपये कमाए, जो कि गणतंत्र दिवस के मौके पर फिल्म की कमाई का नया रिकार्ड बन गया. तीन दिन में 60 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई करने वाली फिल्म रईस ने बॉक्स ऑफिस पर अपना दबदबा कायम किए हुए है. फिल्म के रिलीज का तीसरा दिन शुक्रवार का था, बावजूद इसके रईस को सुबह के शो में 35 से 40 फीसद और रात के शो में 90 फीसद दर्शक मिले.
रईस ने ना केवल भारत में ही अपनी जबर्दस्त इंट्री की है बल्कि इसके धमाके की आवाज विश्व में सुनाई दी है. फिल्म के ओवरसीज कलेक्शन को देखेत हुए ट्रेड एनालिस्ट तरण आर्दश ने ट्वीट किया “ रईस ने यूएई-जेसीसी बाक्स ऑफिस में तूफान ला दिया है. बुधवार और गुरुवार को फिल्म ने कुल 9.53 करोड़ रुपये का कारोबार किया है, शानदार.”
शाहरुख खान की गैंगस्टर ड्रामा फिल्म रईस ने यूएस के 247 स्क्रीन्स में बुधवार को 347,000 डॉलर का बिजनेस किया. वहीं गल्फ देशों में फिल्म ने करीब 500,00 डॉलर का कारोबार किया है. बात यूके की करें तो यहां फिल्म ने 158,000 डॉलर कमाए तो आस्ट्रेलिया में फिल्म ने दो दिन में 268,000 डॉलर का कारोबार किया है.
रईस के सटीक और प्रभावी डायलॉग, जबर्दस्त एक्शन और शानदार म्यूजिक ने सिनेप्रेमियों पर लंबा असर छोड़ा है. रेड चिलीस और एक्सेल इंटरटेंमेंट द्वारा प्रस्तुत और एक्सेल इंटरटेंमेंट द्वारा निर्मित रईस बाक्स ऑफिस पर सफलता पूर्वक चल रही है.