मुंबई. आए दिन नए-नए खुलासे करने वाले अभिनेता कमाल आर खान उर्फ केआरके एक बार फिर चर्चा में हैं. केआरके ने इस बार बिग बॉस सीजन 10 के विनर को लेकर नया दावा किया है. केआरके ने ट्ववीट कर कहा है कि शो की विनर बानी जे ही होंगी.
दरअसल, केआरके ने ट्वीट कर भविष्यवाणी की है कि बानी ही सो जीतेंगी. इसे लेकर केआरके ने कई सिलसिलेवार ट्वीट किए हैं. अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि आप सभी लोग मूर्ख हैं जो बिग बॉस 10 के किसी और कंटेस्टेंट को वोट कर रहे हैं. उन्होंने कहा क्योंकि वायकॉम की कलाकार बानी इसकी फिक्स्ड विनर हैं.
इसके अलावा केआरके ने वायकॉम को लेकर पक्षपाती होने का आरोप लगाते हुए खान ने कहा कि यह 100 प्रतिशत कंफर्म हो गया है कि वायकॉम की आर्टिस्ट बानी बिग बॉस 10 की फिक्स्ड विनर हैं क्योंकि वायकॉम बानी अलावा किसी और को विजेता राशी देना नहीं चाहता.
इस बार के आर के का दावा कितना सही होता है ये तो जल्द ही पता चल जाएगा, लेकिन खबरों की मानें तो शो के विनर के तौर पर मनवीर का नाम सामने आ रहा है. बता दें कि केआरके इससे पहले बिग बॉस के शुरुआत में कंटेस्टेंट के नामों की लिस्ट जारी करके सुर्खियां बटोर चुके हैं.