Advertisement

कॉमन मैन मनवीर गुर्जर बने Bigg Boss10 के विनर !

मुंबई. सलमान खान की मेजबानी वाला मशहूर रियलिटी शो बिग बॉस 10 अब फिनाले से कुछ ही दूरी पर हैं. ऐसे में सभी कि धड़कनें दिन पर दिन और तेज होती जा रही है कि आखिर शो का विनर कौन होगा. इस बीच खबर आ रही है कि बिग बॉस 10 के विनर कॉमन मैन […]

Advertisement
  • January 28, 2017 4:04 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई. सलमान खान की मेजबानी वाला मशहूर रियलिटी शो बिग बॉस 10 अब फिनाले से कुछ ही दूरी पर हैं. ऐसे में सभी कि धड़कनें दिन पर दिन और तेज होती जा रही है कि आखिर शो का विनर कौन होगा. इस बीच खबर आ रही है कि बिग बॉस 10 के विनर कॉमन मैन मनवीर गुर्जर बन गए हैं. 
 
 
दरअसल, Bollywoodlife.com में छपी खबर के मुताबिक चार फाइनिलिस्ट में से शो के विनर का नाम सामने आ चुका है और वो नाम कॉमन मैन मनवीर गुर्जर का है. हालांकि अभी तक इस बात की बिग बॉस की ओर से कोई आधिकारिक घोणणा नहीं की गई है. 
 
 
मनवीर के फैन फॉलोअर्स की काफी ज्यादा हो चुके हैं. मनवीर को लेकर सोशल मीडिया पर उनके फैन्स जमकर वोट मांग रहे हैं. घर के बाहर से उन्हें फुल सपोर्ट मुल रहा है. इतना ही नहीं मनवीर के भाई सचिन का कहना है कि मनवीर का सपोर्ट लोग सिर्फ देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी कर रहे हैं. 
 
 इससे पहले 27 जनवरी यानि शुक्रवार को बिग बॉस ने बिग बॉस ने सभी घर वालों को उनके घर में बीते अब तक के यादगार सफर को टीवी स्क्रीन पर दिखाया. जिसे देखकर सभी काफी भावुक नजर आए. 

Tags

Advertisement