Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • पार्टी को लेकर कितनी क्रेजी हैं करीना, इसका अंदाजा आप ये फोटो देखकर लगा सकते हैं

पार्टी को लेकर कितनी क्रेजी हैं करीना, इसका अंदाजा आप ये फोटो देखकर लगा सकते हैं

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर एक ऐसी एकलौती स्टार हैं जो प्रेग्नेंट होने के दौरान या प्रेग्नेंसी के बाद भी एक आम आदमी की तरह पार्टी या घूमते नजर आ रही हैं. करीना ने पहले ही यह बात कही थी कि वह मां बनने के कुछ ही दिन तक आराम करेंगी और फिर अपने पूराने लाइफस्टाइल में वापसी कर लेंगी.

Advertisement
  • January 27, 2017 5:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर एक ऐसी एकलौती स्टार हैं जो प्रेग्नेंट होने के दौरान या प्रेग्नेंसी के बाद भी एक आम आदमी की तरह पार्टी या घूमते नजर आ रही हैं. करीना ने पहले ही यह बात कही थी कि वह मां बनने के कुछ ही दिन तक आराम करेंगी और फिर अपने पूराने लाइफस्टाइल में वापसी कर लेंगी.
 

करीना ने जैसा कहा वैसा ही किया काम करना पार्टी, फैशन शो हर जगह आप बेबो का जलवा देख सकते हैं. हाल ही में करीना को बीते रात डिनर करने मशहूर डिजाइऩर मनीष मल्होत्रा के घर पहुंची. यहां पर सोफी चौधरी भी मौजूद थीं. करीना डिनर के बाद जब मनीष मल्होत्रा के घर से निकल रही थीं उस वक्त उन्हें कैमरे में कैद कर लिया गया.

 
बता दें कि करीना कपूर ने फ्लोरल स्वेटशर्ट और ट्रैक पैंट पहन रखा था. यहां करीना कपूर ने मुस्कुराते हुए पोज भी दिया. सोफी चौधरी भी ब्लैक शर्ट और पैंट में खूबसूरत लग रही थीं. सोफी चौधरी भी ब्लैक शर्ट और पैंट में खूबसूरत लग रही थीं.करीना की अगली फिल्म ‘वीर दे वेडिंग’ है जिसमें वो सोनम कपूर के साथ दिखाई देंगी.
 
इसके अलावा करीना कपूर एलएफडब्ल्यू फिनाले में शॉजस्टॉपर के रूप में जलवे बिखेरेंगी.करीना ने कुछ दिन पहले ही कहा था कि वह इस वॉक करने को लेकर बहुत खुश हैं.ये तस्वीर मनीष मल्होत्रा ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है.
 

Tags

Advertisement