पिछले हफ्ते बड़े पर्दे पर रिलीज हुई दो बड़ी फिल्में रिलीज हुई. पहली शाहरुख खान की फिल्म 'रईस' और दूसरी ऋतिक रौशन की फिल्म 'काबिल'. जैसा कि उम्मीद थी कि दोनों फिल्मों की टक्कर बॉलीवुड में बड़ा भुचाल पैदा करेगी, ठीक वैसा ही हुआ. काबिल को कम स्क्रीन मिलने को लेकर राकेश रौशन भड़क गए हैं, यहां तक कि उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने की भी धमकी दे दी है.
मुंबई: पिछले हफ्ते बड़े पर्दे पर रिलीज हुई दो बड़ी फिल्में रिलीज हुई. पहली शाहरुख खान की फिल्म ‘रईस’ और दूसरी ऋतिक रौशन की फिल्म ‘काबिल’. जैसा कि उम्मीद थी कि दोनों फिल्मों की टक्कर बॉलीवुड में बड़ा भुचाल पैदा करेगी, ठीक वैसा ही हुआ. काबिल को कम स्क्रीन मिलने को लेकर राकेश रौशन भड़क गए हैं, यहां तक कि उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने की भी धमकी दे दी है.
थिएटर में हुआ कुछ ऐसा जिसे देख ‘रईस’ की ‘लैला’ रो पड़ीं, वीडियो वायरल
राकेश रौशन का कहना है कि ‘रईस’ की टीम ने उन्हें धोखा दिया और डिस्ट्रीब्यूटर्स को ये कहकर धमकाया कि अगर उन्हें ‘बाहुबली 2’ के राईट्स चाहिए तो उन्हें ‘काबिल’ से ज्यादा उनकी फिल्म ‘रईस’ को स्क्रीन देनी होंगी. जबकि राकेश रोशन ने डिस्ट्रीब्यूटर्स को एक घंटे की फिल्म दिखाकर कहा था कि दोनों ही फिल्मों को बराबर स्क्रीन दी जाएं.
‘रईस’ को अपनी कौन-सी फिल्में लगती हैं खास, किया खुलासा
आगे राकेश रौशन ने कहा कि मैं और मेरे बेटे सिंपल लोग है और हमारा पहला उद्देश्य होता है अपने फिल्मों से लोगों का मनोरंजन करना. मैंने हमेशा से चाहा कि दोनों फिल्मों में कोई टकराव नहीं है और बराबर हिस्सों में रिलीज हो .लेकिन उन्हें तब धक्का लगा जब सुबह अखबार खोलने पर उन्होंने उन सभी सिनेमाघरों की लिस्ट देखी जिनमें दोनों फिल्म रिलीज हो रही थीं.
VHP नेता ने की ‘रईस’ पर प्रतिबंध लगाने की मांग, कहा- फिल्म में एक डॉन का महिमामंडन
राकेश रौशन की मानें तो स्क्रीन का बंटवारा ठीक नहीं हुआ जिसकी वजह से उन्हें तकरीबन 150 करोड़ का नुकसान उठाना पड़ेगा. गुस्से में राकेश रौशन ने ‘रईस’ की टीम से बात करने की कोशिश की, लेकिन उस बातचीत का कोई फायदा नहीं हुआ. इस पूरी लड़ाई में राकेश रोशन अलग-थलग पड़े हैं. अब तो आने वाला समय ही बताएगा कि इस पूरे वाकये पर शाहरुख और उनकी ‘रईस’ की टीम का क्या रिएक्शन होगा.