Advertisement

अर्जुन रामपाल की मां ने जीती कैंसर से जंग

बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल की मां ने कैंसर से लड़ते हुए उसे मात दे दी है. इस बात खुद अर्जुन रामपाल ने शेयर करते हुए खुशी जाहिर की है.

Advertisement
  • January 27, 2017 9:58 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई. बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल की मां ने कैंसर से लड़ते हुए उसे मात दे दी है. इस बात खुद अर्जुन रामपाल ने शेयर करते हुए खुशी जाहिर की है. 
 
खबर है कि अर्जुन रामपाल की मां पिछले काफी समय से कैंसर से पीड़ित थी. उन्हें ब्रेस्ट कैंसर था, जिसका इलाज भी चल रहा था. लेकिन अब वो बिल्कुल ठीक हो गई हैं.
 
इस बात की जानकारी देते हुए एक के बाद एक कई ट्वीट कर खुशी जाहिर का है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है मेरी मां ने आज कैंसर को मात दे दी है. उन्होंने आगे लिखा कि बस अभी यह पता चला है तो चलो आज अपने देश में कैंसर को मात देने की प्रतिज्ञा करते हैं.
 
उन्होंने आगे यह भी लिखा है कि आज का दिन उनके जीवन के सबसे खुशनुमा दिनों में से एक है. उनकी खुशी का ठिकाना नहीं है. 
 
इसके अलावा अपने एक ट्वीट में उन्होंने ललित मोदी को सबसे बड़ा धन्यवाद देते हुए लिखा कि उनकी मदद की वजह से सब संभव हो सका है. बता दें कि अर्जुन रामपाल पिछले साल रिलीज हुई फिल्म रॉक ऑन 2 और कहानी 2 में दिखे थे. 

Tags

Advertisement