Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • काला हिरण केस: सलमान खान की आज जोधपुर कोर्ट में पेशी, सैफ, सोनाली, तब्बू और नीलम का भी होगा बयान दर्ज

काला हिरण केस: सलमान खान की आज जोधपुर कोर्ट में पेशी, सैफ, सोनाली, तब्बू और नीलम का भी होगा बयान दर्ज

आर्म्स एक्ट मामले बरी होने के बाद अब बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को आज काले हिरण के शिकार के केस में जोधपुर कोर्ट में पेश होना है. सलमान खान के अलावा इस केस में एक्टर सैफ अली खान, सोनाली बेंद्रे, तब्बू और नीलम को भी आज कोर्ट में पेश होना है.

Advertisement
  • January 27, 2017 4:08 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई. आर्म्स एक्ट मामले बरी होने के बाद अब बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को आज काले हिरण के शिकार के केस में जोधपुर कोर्ट में पेश होना है. सलमान खान के अलावा इस केस में एक्टर सैफ अली खान, सोनाली बेंद्रे, तब्बू और नीलम को भी आज कोर्ट में पेश होना है.
 
सैफ अली खान, सोनाली बेंद्रे, तब्बू और नीलम कोर्ट में अपना बयान दर्ज कराएंगे. इससे पहले मुख्य न्यायिक मेजिस्ट्रेट(जिला) दलपत सिंह ने सलमान खान सहित सैफ अली खान, तब्बू, नीलम और सोनाली बेंद्रे को आज अपने बयान दर्ज कराने के लिए समन भेजा था. 
 
 
खबर के अनुसार सलमान खान कोर्ट में पेशी के लिए कल शाम ही जोधपुर पहुंच चुके हैं. सलमान के अलावा सैफ अली खान, नीलम, तब्बू और सोनाली बेंद्रे भी कल यानि 26 जनवली को ही जोधपुर पहुंच चुके हैं. 
 
क्या है पूरा मामला
सलमान खान पर साल 1998 में फिल्म ‘हम साथ-साथ हैं की शूटिंग के दौरान तीन अलग-अलग घटनाओं में काले हिरण के शिकार का आरोप था. इस दौरान सलमान खान के साथ सैफ अली खान, सोनाली बेंद्रे, तब्बू और नीलम भी मौजूद थे. इसी कारण कोर्ट ने इन लोगों को भी अपना सह आरोपियों मानते हुए अपना बयान दर्ज कराने का आदेश दिया है.
 
शूटिंग के दौरान सलमान खान पर हिरणों के शिकार के तीन केस चले. इसके अलावा एक केस शिकार के दौरान इस्तेमाल किए गए हथियार को लेकर चला. 
 
 
हिरण शिकार और आर्म्स एक्ट
सलमान के खिलाफ तीन अलग-अलग जगह पर हिरण शिकार और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर 12 अक्टूबर 1998 को गिरफ्तार किया गया था. जहां पांच दिन बाद बो जमानत पर रिहा हुए थे. आर्म्स एक्ट मामले में सलमान बरी हो चुके हैं. 
 
भवाद शिकार मामला
इसके बाद भवाद शिकार के एक मामले में 17 फरवरी 2006 को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने सलमान को दोषी करार देते हुए एक साल की सजा सुनाई थी. जिसमें वो बरी हो गए हैं.
 
घोड़ा फार्म हाउस क्षेत्र में शिकार का मामला
इसके अलावा सलमान खान पर घोड़ा फार्म हाउस क्षेत्र में शिकार का भी आरोप था, इस केस में भी सलमान हाईकोर्ट से बरी हो चुके हैं. इन तीन केस में बरी होने के बाद सलमान खान को अब आखिरी केस काले हिरणों के शिकार मामले में आज जोधपुर कोर्ट में बयान दर्ज कराना है
 

Tags

Advertisement