Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • बाहुबली-2 का पोस्टर रिलीज, फिल्म से होगा खुलासा कि बाहुबली ने कटप्पा को क्यों मारा?

बाहुबली-2 का पोस्टर रिलीज, फिल्म से होगा खुलासा कि बाहुबली ने कटप्पा को क्यों मारा?

फिल्म बाहुबली 2 का नया पोस्टर जारी हुआ है. इस पोस्टर में फिल्म के हीरो 'प्रभास' और हीरोइन 'अनुष्का' तीन-तीन तीर एक साथ चलाते दिख रहे है.

Advertisement
  • January 26, 2017 5:49 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुम्बई: फिल्म बाहुबली 2 का नया पोस्टर जारी हुआ है. इस पोस्टर में फिल्म के हीरो ‘प्रभास’ और हीरोइन ‘अनुष्का’ तीन-तीन तीर एक साथ चलाते दिख रहे है.
 
 
जल्द ही लोगों को इस सवाल का जवाब मिलने वाला है कि कट्टपा ने बाहुबली को क्यों मारा. फिल्म के निर्देशक एस. एस. राजामौली ने फिल्म का नया पोस्टर ट्विटर पर साझा किया है. इस पोस्टर में प्रभास और अनुष्का अमरिंदर बाहुबली और देवसेना के गेटअप में नजर आ रहे है. 
 
 
एस. एस. राजामौली ने हिंदी, तमिल, तेलुगू और मलयालम भाषा में फिल्म के अलग-अलग पोस्टर ट्विटर पर शेयर किए है. फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए राजामौली ने लिखा है, ‘अमरेंदर बाहुबली के साथ देवसेना’. 
 
 
 
गौरतलब है कि बाहुबली का दूसरा पार्ट 28 अप्रैल 2017 को रिलीज होगी. इसके पहले भाग ने रिकॉर्ड 500 करोड़ रुपए से ऊपर की कमाई की थी. फिल्म में मुख्य भूमिका में प्रभास, राणा दुग्गुबती, अनुष्का शेट्टी, तम्मना भाटिया और सत्यराज प्रमुख भूमिका में दिखेंगे.

Tags

Advertisement