Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • ‘बिग बॉस’ की एक्स कंटेस्टेंट मंदना करीमी बनीं मंदना गुप्ता, ब्वॉयफ्रेंड संग रचाई शादी

‘बिग बॉस’ की एक्स कंटेस्टेंट मंदना करीमी बनीं मंदना गुप्ता, ब्वॉयफ्रेंड संग रचाई शादी

बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट मंदाना करीमी ने अपने गे पति को छोड़ दूसरी शादी कर ली है. मंदाना ने ब्वॉयफ्रेंड संजय गुप्ता से शादी की है. ये बात उन्होंने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए लोगों को बताई. मंदाना ने संजय के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'मंदाना गुप्ता'.

Advertisement
  • January 26, 2017 5:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट मंदाना करीमी ने अपने गे पति को छोड़ दूसरी शादी कर ली है. मंदाना ने ब्वॉयफ्रेंड संजय गुप्ता से शादी की है. ये बात उन्होंने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए लोगों को बताई. मंदाना ने संजय के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘मंदाना गुप्ता’.
 
 

Mandana Gupta 

A photo posted by Mandanakarimiofficial (@mandanakarimi) on

 

मंदाना ने ट्विटर पर भी अपनी शादी की बात कंफर्म की. उन्होंने लिखा, ‘परिवार की मौजूदगी में हमने कोर्ट मैरिज कर ली. अब दोस्तों के साथ सेलीब्रेशन का इंतजार है- मंदाना गुप्‍ता.’ बता दें कि इससे पहले मंदाना ने 2011 में ललित तेहलान से शादी की थी.

 
2011 में रोहित से ब्रेकअप के बाद ललित ने मंदाना से सीक्रेट मैरिज की थी. कुछ रिपोर्ट्स में ऐसा भी कहा गया कि मंदाना ने पहली शादी सिटिजनशिप के लिए की थी. मंदाना के दूसरी शादी वाले ट्वीट पर कुछ लोगों ने तो उन्हें बधाई दी लेकिन कुछ ने अपनी भड़ास भी निकाली. मंदाना बिग बॉस सीजन 9 में नजर आई थीं. उन्होंने घर में खूब हंगामा मचाया था. वो सीजन 9 की मोस्ट हेटेड कंटेस्टेंट में से एक थीं.
 

Tags

Advertisement