मुंबई. मशहूर रियलिटी शो बिग बॉस 10 अपने अंतिम चरण पर है. रविवार को शो का फिनाले है. इससे पहले खबर आ रही है कि रोहन मेहरा को बिग बॉस के घर से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है.
घर में लास्ट वीक हुए टास्क हारने के बाद रोहन, बानी और मोनालिसा नॉमिनेट हुए थे. जिसके बाद मोनालिसा शो से पहले ही बाहर हो चुकी हैं. अब खबर आ रही है कि रोहन में बानी में से रोहन ‘बिग बॉस 10’ से आउट हो गए हैं.
तो रोहन मेहरा को कम वोट मिलने की वजह से घर से बाहर कर दिया गया है. वहीं रोहन की गर्लफ्रेंड कांची सिंह ने रोहन को इविक्शन से बचाने के लिए ट्वीटर पर रोहन के फैंस से उन्हें वोट करने की अपील करती दिखी हैं. बता दें कि रोहन के बेघर होने की खबर पर अभी तक शो के मीडिया मैनेजर्स की ओर से कोई कंफर्म नहीं किया गया है.
इतना ही नहीं बिग बॉस 10 के अंतिम चार प्रतिभागियों में बानी जे शामिल हो चुकी हैं, जिन्हें विनर के खिताब का स्ट्रांग कंटेंडर समझा जा रहा है. वहीं रोहन के बेघर होने के बाद फिनाले की दौड़ के लिए बानी जे, लोपामुद्रा राउत, मनु पंजाबी और मनवीर गुर्जर के बीच मुकाबला होगा. अब देखना यह है कि इस साल बिग बॉस यह ट्रॉफी किसके हाथ में आती है.