मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस इलियाना डीक्रूज हाल ही में अक्षय कुमार की फिल्म रुस्तम में नजर आई हैं. इस फिल्म में इलियाना ने अक्षय की पत्नी की किरदार निभाया था. लेकिन अब इलियाना एक बार फिर से चर्चा में में हैं. दरअसल, इलियाना ने सोशल मीडिया पर एक बाथ टब में न्यूड तस्वीर शेयर की है.
इलियाना ने इंटाग्राम पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में इलियाना एक बाथ टब में लेटी हुई नजर आ रही हैं. बाथ टब में वो बिल्कुल न्यूड लेटी हुई बेहद बोल्ड नजर आ रही हैं. उनकी यह तस्वीर काफी वायरल भी हो रही हैं.
इलियाना हमेशा से ही बॉयफ्रेंड एंड्रयू नीबोन से रिलेशन को लेकर खुलकर रही हैं, जो कि एक ऑस्ट्रेलियन फोटोग्राफर हैं. इलियाना की इस तस्वीर को भी उनके बॉयफ्रेंड एंड्रयू ने ही शूट किया है. बता दें रुस्तम के बाद इलियाना अब जल्द ही फिल्म ‘मुबारकां’ में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में इलियाना अर्जुन कपूर और अनिल कपूर के अलावा आथिया शेट्टी के साथ भी दिखाई देंगी.