मुंबई. बॉलीवुड एक्टर
अक्षय कुमार की फिल्म जॉली
एलएलबी 2 जल्द ही रिलीज होने वाली है. इससे पहले अक्षय कुमार ने अपने मन की बात कही है. अक्षय कुमार ने इस बार 26 जनवरी के मौके पर शहादों के परिवारों को एक नया तोहफा देने के आइडिया पर विचार मांगा है.
दरअसल, अक्षय ने सोशल मीडिया पर एक
वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में उन्होंने देश के लोगों के साथ एक ‘आइडिया’ शेयर किया है. इसके साथ ही उन्होंने अपने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा है कि यहां मैं उन लोगों के लिए खड़ा हो रहा हूं, जिनका ठीक रहना मेरे लिए सच में मायने रखता है साथ ही मैं यह भी जानना चाहता हूं कि क्या यह आपके लिए भी उतना ही मायने रखता है.
वहीं करीब 5 मिनट के इस वीडियो में अक्षय कुमार ने कहा कि मैं 26 जनवरी के लिए एक सोच शेयर कर रहा हूं. सरहदों पर शहीद होने वाले जवानों को हमारी सरकार मुआवजा देती है, जो कि अच्छी बात है. उन्होंने आगे कहा कि ऐसे बहुत से लोग हैं जो अपनी तरफ से भी इन शहीद परिवारों की मदद करना चाहते हैं, लेकिन ऐसे परिवारों तक पहुंचना आम लोगों के लिए काफी मुश्किल होता है.
इसी को ध्यान में रखते हुए अक्षय एक ऐसी वेबसाइट या मोबाइल एैप लॉन्च किया जाए जहां आप इन परिवारों की सीधे मदद कर सकें. इस वीडियो के जरिए उन्होंने इसी आइडिया पर सुझाव मांगा है.
इसके अलावा अक्षय ने यह भी कहा कि इस वेबसाइट के जरिए कोई भी अपने बैंक अकाउंट से सीधे इस अकाउंट में मदद की राशि भेज सकेंगे. आप चाहे 100 रुपये दें या 500 यह आपकी मर्जी और क्षमता पर निर्भर होगा. इसके अलावा यह पूरी प्रक्रिया पारदर्शी होगी. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जैसे ही किसी शहीद के अकाउंट में 15 लाख रुपये तक की रकम पहुंच जाएगी, वह अकाउंट नंबर इस वेबसाइट से हट दिया जाएगा.