Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • ‘बजरंगी भाईजान’ में मुन्नी के बाद अब ‘ट्यूबलाइट’ में ये नन्हें कलाकार होंगे सलमान खान के को-स्टार

‘बजरंगी भाईजान’ में मुन्नी के बाद अब ‘ट्यूबलाइट’ में ये नन्हें कलाकार होंगे सलमान खान के को-स्टार

बॉलीवुड के 'दबंग' सलमान खान को बच्चों से कितना लगाव है यह तो सभी जानते हैं. यही वजह है कि अपनी फिल्म बजरंगी भाईजान में आठ साल की हर्षाली मल्होत्रा को इंट्रोड्यूस करने के बाद अब अपनी आने वाली फिल्म 'ट्यूबलाइट' एक और नन्हें कलाकार को इंट्रोड्यूस कर रहे हैं. इस नन्हें कलाकार का नाम है मतिन रे टंगू.

Advertisement
  • January 25, 2017 4:47 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई. बॉलीवुड के ‘दबंग’ सलमान खान को बच्चों से कितना लगाव है यह तो सभी जानते हैं. यही वजह है कि अपनी फिल्म बजरंगी भाईजान में आठ साल की हर्षाली मल्होत्रा को इंट्रोड्यूस करने के बाद अब अपनी आने वाली फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ एक और नन्हें कलाकार को इंट्रोड्यूस कर रहे हैं. इस नन्हें कलाकार का नाम है मतिन रे टंगू.
 
 
दरअसल, सलमान खान ने इस बाल कलाकार ‘मतिन रे टंगू’ की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. सलमान खान ने मतिन रे टंगू की तस्वीर शेयर करते कैप्शन में लिखा है कि नसे मिलिए यह हैं मेटिन रे तांगु. 
 
 
खबर के अनुसार मेटिन रे तांगु फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ सलमान खान के को-स्टार हैं. इससे पहले ‘बजरंगी भाईजान’ में मुन्नी और सलमान खान की जोड़ी ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था. बता दें कि कबीर खान निर्देशित इस फिल्म में काफी सालों बाद सलमान खान और शाहरुख खान की जोड़ी भी देखने को मिलेगी. 
 
सलमान खान की इस फिल्म में शाहरुख खान कैमियों के रोल में नजर आएंगे. वहीं शाहरुख के अलावा ट्यूबलाइट में चीन की अभिनेत्री झू झू और दिवंगत अभिनेता ओम पुरी भी मौजूद हैं. 

Tags

Advertisement