मुम्बई: अपनी पहली ही फिल्म
स्लमडॉग मिलियनेयर को ऑस्कर तक पहुंचाने वाले
देव पटेल एक बार फिर ऑस्कर के बहुत करीब है. उन्हें उनकी फिल्म ‘लायन’ के लिए ऑस्कर अवार्ड के लिए नामित किया गया है.
गार्थ डेविस निर्देशित फिल्म ‘लायन’ के लिए भारतीय मूल के ब्रिटिश अभिनेता देव पटेल को
ऑस्कर अवार्ड के लिए बेस्ट सपोर्टिंग
एक्टर की कैटेगरी के लिए नॉमिनेट किया गया है.
उनके साथ इस कटेगरी में नामित होने वाले अन्य कलाकार मार्शेल अली, जेफ ब्रिज और मिशेल शैनन हैं जिन्हें क्रमशः मूनलाइट, हेल ऑर हाई वाटर और नोक्टर्नल एनिमल में उनके अभिनय के लिए नामित किया गया है.
उनकी फिल्म एक ऐसे बच्चे की कहानी पर आधारित है. जो भूलवश अपनी
ट्रेन में सो जाता है और अपने घर से बहुत दूर ऐसी जगह पहुंच जाता है. जहां की भाषा उसको समझ नहीं आती और बहुत कठिनाइयां झेलने के बाद उसे एक कपल अडॉप्ट करता है.
इस साल ये ऑस्कर अवार्ड का 89वां सस्करण होगा, ये अवार्ड इस साल 26 फरवरी को दिए जाएंगे. देव की ये फिल्म भारत में 24 फरवरी को रिलीज होगी