Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • कमांडो-2 का ट्रेलर रिलीज, एक्शन के शौकीन ही देखें

कमांडो-2 का ट्रेलर रिलीज, एक्शन के शौकीन ही देखें

साउथ और बॉलीवुड अभिनेता विद्युत जामवाल की अपकमिंग फिल्म कमांडो-2 का ट्रेलर रिलीज हो गया है. यह फिल्म 2013 में आई कमांडो की सीक्वल है. ट्रेलर में इतना एक्शन दिखाया गया है कि आप विद्युत जामवाल की एक्टिंग के कायल हो जाएंगे.

Advertisement
  • January 24, 2017 8:50 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई : साउथ और बॉलीवुड अभिनेता विद्युत जामवाल की अपकमिंग फिल्म कमांडो-2 का ट्रेलर रिलीज हो गया है. यह फिल्म 2013 में आई कमांडो की सीक्वल है. ट्रेलर में इतना एक्शन दिखाया गया है कि आप विद्युत जामवाल की एक्टिंग के कायल हो जाएंगे.
 
कमांडो-2 के ट्रेलर की शुरुआत बेहद ही विद्युत के दमदार एक्शन सीन के साथ होती है. उसे विक्की चड्ढा नाम के एक शख्स की तलाश है जो कालेधन को खपाने का मास्टरमाइंड है. उसके बाद कहानी आगे बढ़ती है जिससे पता चलता है कि विक्की को गिरफ्तार कर लिया गया है.
 
 
ऐसा नहीं है कि यह फिल्म रोमांस को पसंद करने वालों के लिए नहीं है. फिल्म में थोड़ा ही सही रोमांस का तड़का भी है. अब देखना है कि ट्रेलर को पसंद करने के बाद लोग फिल्म को कितना पसंद करते हैं.

 
बता दें कि फिल्म विद्युत के अलावा ईशा गुप्ता, फ्रेडी दारुवाला औक अदा शर्मा हैं. फिल्म 3 भाषाओं हिन्दी, तमिल और तेलुगु में रिलीज हो रही है. फिल्म 3 मार्च को रिलीज हो रही है. कमांडो-2 का निर्देशन देवेन भोजानी ने और निर्माण विपुल अमृतलाल शाह ने किया है.

Tags

Advertisement