मुंबई: आमिर खान की फिल्म दंगल के एक सीन में राष्ट्रगान की धुन बजने पर खड़े नहीं होने की वजह से एक बुजुर्ग के साथ बदसलूकी करने का मामला सामने आया है. पुलिस के मुताबिक बदसलूकी के अलावा बुजुर्ग से मारपीट भी की गई.
घटना गोरेगांव के पास के एक थियेटर की है. पुलिस के मुताबिक पिछले बुधवार को 59 साल के अमलराज दसन कुछ रिश्तेदारों के साथ आमिर खान स्टारर ‘दंगल’ मूवी देखने गए थे. फिल्म के दौरान राष्ट्रगान की धुन बजती है. जिसके बाद अमलराज खड़े नहीं होते हैं. इसके चलते एक शख्स उनसे मारपीट करने लगता है.
जड़ दिया मुक्का
दरअसल, फिल्म के अंत के एक सीन में रेसलर गीता फोगाट के गोल्ड मेडल जीतने पर राष्ट्रगान की धुन बजती है. इस धुन को सुनते ही थियेटर में सभी खड़े हो जाते हैं, लेकिन अमलराज बैठे रहते हैं. इसके बाद शिरीष मधुकर नाम के शख्स ने एतराज जताया और बहस करने लगा. बहस के दौरान आरोपी ने बुजुर्ग के चेहरे पर मुक्का जड़ दिया.
केस दर्ज
फिलहाल मुंबई पुलिस ने आरोपी लड़के के खिलाफ मारपीट, बदसलूकी और शांति भंग करने का मामला दर्ज कर लिया है. बता दें कि पिछले साल 30 नवंबर को दिए सुप्रीम कोर्ट ने सभी मूवी थिएटर्स में फिल्म शुरू होने से पहले राष्ट्रगान बजाना जरूरी किए जाने को लेकर आदेश दिया था.
कोर्ट के आदेश में कहा गया था कि फिल्म शुरू होने से पहले राष्ट्रगान बजते वक्त थियेटर में मौजूद सभी लोगों को खड़ा होना होगा. ऐसा नहीं करने पर 3 साल की सजा हो सकती है. वहीं दंगल फिल्म में धुन आखिरी सीन में बजती है.