सुष्मिता को मिला ‘मिस यूनिवर्स’ चुनने का खास मौका, जाएंगी फिलिपीन्स

भारतीय सुंदरियां भले ही पिछले कई सालों से मिस वर्ल्ड और मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने में नाकाम रही हों, मगर अब इस मामले में एक फ्रंट पर इंडिया को बड़ी कामयाबी मिली है. पूर्व 'मिस यूनिवर्स' और बॉलीवुड ऐक्ट्रेस सुष्मिता सेन आगामी 'मिस यूनिवर्स' सौंदर्य प्रतियोगिता के 65वें संस्करण में जजों के पैनल में शामिल होने जा रही हैं.

Advertisement
सुष्मिता को मिला ‘मिस यूनिवर्स’ चुनने का खास मौका, जाएंगी फिलिपीन्स

Admin

  • January 22, 2017 2:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: भारतीय सुंदरियां भले ही पिछले कई सालों से मिस वर्ल्ड और मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने में नाकाम रही हों, मगर अब इस मामले में एक फ्रंट पर इंडिया को बड़ी कामयाबी मिली है. पूर्व ‘मिस यूनिवर्स’ और बॉलीवुड ऐक्ट्रेस सुष्मिता सेन आगामी ‘मिस यूनिवर्स’ सौंदर्य प्रतियोगिता के 65वें संस्करण में जजों के पैनल में शामिल होने जा रही हैं.
 
 

 

इस साल 30 जनवरी को फिलिपीन्स की राजधानी मनाली में यह प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी. प्रतियोगिता के फाइनल में मिस यूनिवर्स को चुनने वाले जजों के पैनल में शामिल होना सुष्मिता के लिए एक और लिहाज से भी बेहद खास है. दरअसल, सुष्मिता ने 1994 में जब मिस यूनिवर्स का ताज जीता था, उस साल भी इस प्रतियोगिता का आयोजन मनीला में ही हुआ था.

 
 
सुष्मिता इसे अपने लिए एक बड़ा सम्मान मान रहीं है. सुष्मिता ने मेकअप रूम से अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए ट्वीट किया, ‘बेहद उत्साह के साथ तैयारी कर रही हूं. मैं बेहद उत्साहित और भावुक हूं. 23 साल बाद फिलिपीन्स लौटने का बेसब्री से इंतजार है.’ सुष्मिता ने कहा, ‘मनीला में 1994 से ही यह सब कुछ शुरू हुआ था. सर्कल पूरा हुआ.
 
 
मिस यूनिवर्स जीतने से लेकर इसकी भारतीय फ्रेंचाइजी की मालिक बनना और अब इस बार 65वीं ‘मिस यूनिवर्स’ सौंदर्य प्रतियोगिता की निर्णायक बनकर लौट रही हूं.’ उन्होंने आगे कहा, ‘अपने सभी फिलिपीन्स के दोस्तों से, जो मुझे आमंत्रण देते रहे हैं. हां, अब मैं आ रही हूं.’ इस प्रतियोगिता का आयोजन मनीला स्थित पेसे में मॉल ऑफ एशिया एरीना में होगा, जहां इस बार भारत का प्रतिनिधित्व रोश्मिता हरीमूर्ति करेंगी.
 

Tags

Advertisement