भारतीय सुंदरियां भले ही पिछले कई सालों से मिस वर्ल्ड और मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने में नाकाम रही हों, मगर अब इस मामले में एक फ्रंट पर इंडिया को बड़ी कामयाबी मिली है. पूर्व 'मिस यूनिवर्स' और बॉलीवुड ऐक्ट्रेस सुष्मिता सेन आगामी 'मिस यूनिवर्स' सौंदर्य प्रतियोगिता के 65वें संस्करण में जजों के पैनल में शामिल होने जा रही हैं.
इस साल 30 जनवरी को फिलिपीन्स की राजधानी मनाली में यह प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी. प्रतियोगिता के फाइनल में मिस यूनिवर्स को चुनने वाले जजों के पैनल में शामिल होना सुष्मिता के लिए एक और लिहाज से भी बेहद खास है. दरअसल, सुष्मिता ने 1994 में जब मिस यूनिवर्स का ताज जीता था, उस साल भी इस प्रतियोगिता का आयोजन मनीला में ही हुआ था.