Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • कुछ इस अंदाज में शाहरुख के बेटे अबराम ने किया ‘रईस’ का प्रमोशन

कुछ इस अंदाज में शाहरुख के बेटे अबराम ने किया ‘रईस’ का प्रमोशन

बॉलीवुड के बादशाह इन दिनों अपनी फिल्म रईस के प्रमोशन में खासा बीजी हैं. लेकिन रईस के प्रमोशन को लेकर बादशाह ने एक नया तरीका निकाला है इस बार उनके फिल्म का प्रमोशन सिर्फ वह ही नहीं उनके बेटे अबराम भी कर रहे हैं. रईस के प्रमोशन को देखकर ऐसा लग रहा है कि वह दूर नहीं जब फिल्म रिलीज के बाद यह भी 100 करोड़ के क्लब में शामिल होगी.

Advertisement
  • January 22, 2017 1:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान इन दिनों अपनी फिल्म रईस के प्रमोशन में खासा बीजी हैं. लेकिन रईस के प्रमोशन को लेकर बादशाह ने एक नया तरीका निकाला है इस बार उनके फिल्म का प्रमोशन सिर्फ वह ही नहीं उनके बेटे अबराम भी कर रहे हैं. रईस के प्रमोशन को देखकर ऐसा लग रहा है कि वह दूर नहीं जब फिल्म रिलीज के बाद यह भी 100 करोड़ के क्लब में शामिल होगी.
 
 
बता दें कि शाहरुख ने अबराम का एक फोटो शेयर किया है.

जिसमें उनके छोटे बेटे अबराम की एक ब्लैक ऐंड वाइट तस्वीर पोस्ट की जिसमें अबराम 2डी चश्मा पहने नजर आ रहे हैं. 51 वर्षीय अभिनेता ने तस्वीर के कैप्शन के तौर पर फिल्म का ही एक डायलॉग लिखा है, ऐंड बोला ना ‘बैटरी नहीं बोलने का.’

 
 

तस्वीर में जैसा चश्मा अबराम ने लगाया है वैसा ही चश्मा लगाकर शाहरुख ने पहले अपनी तस्वीर शेयर की थी. इसके बाद शाहरुख ने ट्वीट किया था और अगर चश्मे 3डी होते तब मुझे लगता है बैटरी बोल लो.अफसोस रईस 2डी में है लेकिन कहानी में कई पेंच हैं. 25 जनवरी को रिलीज हो रही इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर रितिक और यामी गौतम की फिल्म काबिल से टक्कर होगी.

 
 

Tags

Advertisement