Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Video: सलमान खान के गाने ‘बेबी को बेस पसंद हैं’ पर यूलिया ने लगाए ठुमके

Video: सलमान खान के गाने ‘बेबी को बेस पसंद हैं’ पर यूलिया ने लगाए ठुमके

बॉलीवुड के सुल्तान सलमान खान की कथित गर्लफ्रेंड और रोमानिया की अभिनेत्री यूलिया वन्तूर पिछले काफी दिनों से सुर्खियों में बनी हुई हैं. अब यूलिया एक कार्यक्रम के दौरान किए अपने डांस को लेकर फिर से चर्चा में हैं. खास बात यह है कि यूलिया ने यहां सलमान खान के गाने ‘बेबी को बेस पसंद हैं’ पर ठुमके लगाए हैं. जिसका एक वीडियो भी सामने आया है.

Advertisement
  • January 22, 2017 9:27 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई. बॉलीवुड के सुल्तान सलमान खान की कथित गर्लफ्रेंड और रोमानिया की अभिनेत्री यूलिया वन्तूर पिछले काफी दिनों से सुर्खियों में बनी हुई हैं. अब  यूलिया  एक कार्यक्रम के दौरान किए अपने डांस को लेकर फिर से चर्चा में हैं. खास बात यह है कि यूलिया ने यहां सलमान खान के गाने ‘बेबी को बेस पसंद हैं’ पर ठुमके लगाए हैं. जिसका एक वीडियो भी सामने आया है. 
 
 
दरअसल, यूलिया ने  सालाना समारोह ‘उमंग’ के रिहर्सल का वीडियो शेयर किया है. जो कि सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है. इस वीडियो में यूलिया सलमान खान की फिल्म ‘सुल्तान’ के गाने ‘बेबी को बेस पसंद है’ पर डांस रिहर्सल करती नजर आ रही है.  इतना ही नहीं इसके बाद यूलिया को ‘उमंग’ समारोह के दौरान स्टेज पर इसी गाने पर परफॉर्मेंस देते हुए देखा गया है.

 
 
बता दें कि यूलिया को इससे पहले भी कई इवेंट्स के दौरान सलमान खान की फिल्मी हिट गानों पर थिरकते हुए देखा गया है. यूलिया और सलमान खान के रिश्ते को लेकर काफी लंबे से कयास लगाए जा रहे हैं. हालांकि अभी तक सलमान और यूलिया की तरह से इस मुद्दे पर चुप्पी बनी हुई है. 

Tags

Advertisement