Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • सलमान और शांतनु को हराकर 14 साल की तेरिया बनीं ‘झलक दिख ला जा’ की विनर

सलमान और शांतनु को हराकर 14 साल की तेरिया बनीं ‘झलक दिख ला जा’ की विनर

मशहूर रियलिटी शो ‘झलक दिख ला जा’ को अपना विजेता मिल गया है. नेपाल की तेरिया ने ‘झलक दिख ला जा’ की ट्राफी अपने नाम कर ली है.

Advertisement
  • January 22, 2017 8:51 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई. मशहूर रियलिटी शो ‘झलक दिख ला जा’ को अपना विजेता मिल गया है. नेपाल की तेरिया ने ‘झलक दिख ला जा’ की ट्राफी अपने नाम कर ली है.
 
 
दरअसल शनिवार को हुए शो के  ग्रेंड फिनाले में नेपाल की तेरिया को विनर घोषित किर दिया गया. शो के ग्रेंड फिनाले में 14 साल की तेरिया ने कोरियोग्राफर सलमान युसुफ खान और एक्टर-डांसर शांतनु माहेश्वरी को हराकर ये खिताब अपने नाम किया है. 
 
 
ग्रेंड फिनाले में तेरिया ने सभी कंटेस्टेंट को जमकर टक्कर दी. इस दौरान बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन भी मौजूद थे. जो कि अपनी फिल्म काबिल के प्रमोशन के लिए  ‘झलक दिख ला जा’ के सेट पर पहुंचे थे. तेरिया को ‘झलक दिख ला जा’ की विनर ट्रॉफी के साथ 30 लाख रुपये की इनाम राशि भी दी गई है. 
 
तेरिया के अलावा सलमान  ‘डांस इंडिया डांस’ के पहले और शांतनु दूसरे रनर अप रहें. पहले  रनर अप रहे शांतनु वर्ल्ड क्लास हिप-हॉप डांसर हैं जबकि सलमान एक फेमस डांसर हैं. बता दें कि वहीं  तेरिया इससे पहले ‘डांस इंडिया डांस’ का खिताब भी जीत चुकी हैं. साथ ही तेरिया जूनियर डांसर चैंपियनशिप भी जीत चुकी हैं. 

Tags

Advertisement