Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • ऋषि कपूर का चौंकाने वाला बयान, अमिताभ कभी फिल्म की कामयाबी का श्रेय साथी कलाकारों को नहीं देते

ऋषि कपूर का चौंकाने वाला बयान, अमिताभ कभी फिल्म की कामयाबी का श्रेय साथी कलाकारों को नहीं देते

अभिनेता ऋषि कपूर ने अपनी आत्मकथा 'खुल्लम खुल्ला- ऋषि कपूर अनसैनसर्ड' में कई चौकाने वाले खुलासे किए हैं, फिर चाहे वो अंडरवर्ल्ड से रिश्तों पर बात हो या दाऊद से मुलाकात.

Advertisement
  • January 21, 2017 6:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: अभिनेता ऋषि कपूर ने अपनी आत्मकथा ‘खुल्लम खुल्ला- ऋषि कपूर अनसैनसर्ड’ में कई चौकाने वाले खुलासे किए हैं, फिर चाहे वो अंडरवर्ल्ड से रिश्तों पर बात हो या दाऊद से मुलाकात. लेकिन इन सबके बीच उन्होंने सुपर स्टार अमिताभ बच्चन के बारे में भी ऐसा खुलासा किया है जिसे जानकर आप चौंक जाएंगे. 
 
 
ऋषि कपूर ने अपनी किताब में लिखा है कि अमिताभ बच्चन कभी किसी फिल्म की कामयाबी का श्रेय अपने  को-स्टार्स को नहीं देते हैं. उन्होंने लिखा है कि इसमें कोई शक नहीं है कि अमिताभ मेगा स्टार हैं जिन्होंने सालों तक बॉक्स ऑफिस पर राज किया है. ये भी सही है कि अपने जमाने में वो एंग्री यंग मैन वाले किरदार निभाते थे और कहानी में हमेंशा मुख्य भूमिका में होते थे. लेकिन कभी उन्होंने  किसी इंटरव्यू में या अपनी आत्मकथा में अपने  साथी को-स्टार्स को फिल्म की कामयाबी का क्रेडिट नहीं दिया.
 
ऋषि कपूर ने फिल्म कभी-कभी का उदाहरण दिया है जिसमें अमिताभ के साथ-साथ शशि कपूर, शत्रुघन सिन्हा, धर्मेंद्र और विनोद खन्ना जैसे कलाकार भी थे. ऋषि कपूर के मुताबिक अमिताभ सिर्फ फिल्म की कामयाबी के लिए फिल्म के लेखक और निर्देशक को श्रेय देते हैं. 

Tags

Advertisement