आपने ऐसा शायद ही देखा होगा जब बॉलीवुड के दो सुपरस्टार एक- दूसरे को साथ इतना भाईचारा और प्यार दिखाएं . बता दें खि शाहरुख खान अपनी फिल्म लंबे अरसे बाद सलमान खान और शाहरुख खान एक साथ ऑन स्क्रीन नजर आने जा रहे हैं. लेकिन जब यह नजारा बिग बॉस 10 के सेट पर सलमान और शाहरूख के बीच का प्यार देखेंगे तो दुनिया के सारे भाईचारा भूल जाएंगे.
Tomorrow Episode PRE-CAP! Shahrukh Khan Gives Secret Task to Manveer Gurjar. #SalmanKhan #ShahrukhKhan #BB10 pic.twitter.com/vR7UIZ9RgX
— The Khabari (@the_khabari) January 20, 2017
शाहरुख खान अपनी फिल्म रईस का प्रमोशन करने कलर्स टीवी चैनल के फेमस रिएलिटी टीवी शो बिग बॉस में पहुंचे. बिग बॉस के सेट पर दोनों खान ने चोर पुलिस का खेल खेला. शाहरूख ने एक शरीफ चोर की भूमिका निभाई. वही बॉलीवुड के चुलबुल पांडे इंस्पेक्टर का रोल निभा रहे थे.
शाहरुख खान की बेटी सुहाना को करना चाहते हैं डेट, तो जान लें ये 7 नियम