Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • जब जूते बनाने वाले श्याम ने दुकान पर लिखा रईस का डायलॉग तो शाहरुख ने किया ये वादा…

जब जूते बनाने वाले श्याम ने दुकान पर लिखा रईस का डायलॉग तो शाहरुख ने किया ये वादा…

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की फिल्म रईस इन दिनों काफी सुर्खियों में है. फिल्म के डायलॉग्स खूब पसंद किए जा रहे हैं. इस बीच शाहरुख ने 'रईस' के डायलॉग्स के दिवाने एक शख्स से मुलाकात है.

Advertisement
  • January 21, 2017 6:23 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई. बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की फिल्म रईस इन दिनों काफी सुर्खियों में है. फिल्म के डायलॉग्स खूब पसंद किए जा रहे हैं. इस बीच शाहरुख ने ‘रईस’ के डायलॉग्स के दिवाने एक शख्स से मुलाकात है. 
 
 
दरअसल, यह मुंबई में अपनी एक छोटी सी दुकान चलाने वाले इस शख्स का नाम श्याम बहादुर है.  एक जूते की दुकान चलाने वाले श्याम बहादुर ‘रईस’ के डायलॉग्स के दीवाने हैं. इन डायलॉग्स की दिवानगी इतनी है कि उन्होंने अपनी दुकान के बाहर  ‘रईस’ का एक डायलॉग  बोर्ड पर लिख उसे टांग दिया है.
 
जो डायलॉग उन्होंने अपनी दुकान के बाहर टांगा है वो डायलॉग है  कि कोई धंधा छोटा नहीं होता और धंधे से बड़ा कोई धर्म नहीं होता…इतना ही नहीं जब कोई उनसे इस डायलॉग के बारे में पूछता है तो वो उन्हें यह भी बताते हैं कि यह शाहरुख खान की अगली फिल्म ‘रईस’ का डायलॉग है.
 
 
उनकी लाईफ में मोड़ तो तब आता है जब इस बात के बारे में किंग खान को पता चलता है. जिसके बाद शाहरुख खान तुरंत जूता बनाने वाले श्याम सुंदर से मिलने की इच्छा जाहिर कते हैं. फिर क्या था एक स्टूडियो में शाहरुख खान ने प्रेस कॉंफ्रेस के दौरान श्याम को अपने पास बुलाकर मुलाकात की. 
 
इतना ही नहीं श्याम ने शाहरुख को इस दौरान अपने हाथों से बनाया हुआ एक जूता भी गिफ्ट किया है. वहीं शाहरुख ने भी इस गिफ्ट को स्वीकार करते हुए वादा किया है कि वो इन जूतों को अपनी मैंचिंग करती हुई पठानी के साथ जरूर पहनेंगे. साथ ही श्याम के साथ तस्वीरें भी ली. 
 

Tags

Advertisement