‘दंगल’ झारखंड में टैक्स फ्री, सीएम ने मंत्रियों सहित देखी फिल्म

आमिर खान की फिल्म दंगल को झारखंड में टैक्स फ्री कर दिया गया है. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने रांची में अपने कैबिनेट के साथ ये फिल्म देखी उसके बाद दंगल को टैक्स फ्री करने का ऐलान किया. फिल्म देखने के समय कैबिनेट मंत्रियों के साथ बीजेपी के कई विधायक भी मौजूद थे.

Advertisement
‘दंगल’ झारखंड में टैक्स फ्री, सीएम ने मंत्रियों सहित देखी फिल्म

Admin

  • January 21, 2017 5:20 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
रांची : आमिर खान की फिल्म दंगल को झारखंड में टैक्स फ्री कर दिया गया है. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने रांची में अपने कैबिनेट के साथ ये फिल्म देखी उसके बाद दंगल को टैक्स फ्री करने का ऐलान किया. फिल्म देखने के समय कैबिनेट मंत्रियों के साथ बीजेपी के कई विधायक भी मौजूद थे.
 
 
सीएम रघुवर दास ने रांची के फन सिनेमा हाल में अपनी पूरी टीम के साथ शाम सात बजे के शो का आनंद लिया. फिल्म देखने के बाद उन्होंने झारखंड में दंगल को टैक्स फ्री करने की घोषणा कर दी. बताया जा रहा है कि दिनभर विधानसभा में व्यस्त रहने के बाद अचानक सीएम ने शाम में फिल्म देखने की इच्छा व्यक्त की. तुरंत टिकट बुक कराए गये. इसके बाद सीएम ने अपने विधायकों के साथ सिनेमा हॉल में पूरी फिल्म का आनंद लिया.
 
वहीं फिल्म दंगल देखने को लेकर मुख्य विपक्षी दल झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) ने सीएम पर निशाना साधा है. झामुमो विधायक कुणाल षांडगी ने कहा कि दंगल फिल्म सहिष्णुता की सीख देता है इसलिए सत्ता पक्ष सदन में सहिष्णुता दिखाए इसकी उन्हें उम्मीद है.

Tags

Advertisement