Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • अक्षय से मिलने के लिए इस फैन ने उठाया ऐसा कदम कि बॉलीवुड के खिलाड़ी भी रह गए शॉक्ड

अक्षय से मिलने के लिए इस फैन ने उठाया ऐसा कदम कि बॉलीवुड के खिलाड़ी भी रह गए शॉक्ड

मुंबई. आपने अक्सर फैन्स को स्टार्स के घरों के आगे घंटों खड़े तो कई बार देखा होगा. लेकिन आज हम बॉलीवुड खिलाड़ी अक्षय कुमार के एक ऐसे फैन के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके कारनामें देखकर खुद अक्षय भी शॉकड रह गए. दरअसल,  अक्षय से मिलने के लिए उनका एक फैन हरिद्वार से […]

Advertisement
  • January 21, 2017 5:13 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई. आपने अक्सर फैन्स को स्टार्स के घरों के आगे घंटों खड़े तो कई बार देखा होगा. लेकिन आज हम बॉलीवुड खिलाड़ी अक्षय कुमार के एक ऐसे फैन के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके कारनामें देखकर खुद अक्षय भी शॉकड रह गए. दरअसल,  अक्षय से मिलने के लिए उनका एक फैन हरिद्वार से मुंबई साइकिल पर आया है. अक्षय कुमार ने खुद इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने अपने इस दिवाने फैन के साथ इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर भी की है. तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है कि यह शख्स हरिद्वार से साइकिल पर मुझसे मिलने आया है और मैं आप सब से बहुत प्यार करता हूं लेकिन यह भी निवेदन करता हूं कि आप ऐसा कुछ न करें.
 
जानकारी के अनुसार शिवा नाम का यह शख्‍स हरिद्वार से लगभग 1600 किलोमीटर साईकिल चलाकर मुंबई पहुंचा है. अक्षय का यह फैन हरिद्वार से उनके लिए गंगाजल भी लाया है. इतना ही यह फैन जिस साईकिल पर मिलने पहुंचा वह था उस पर आगे लिखा हुआ है कि क्षय कुमार के प्रशंसक हरिद्वार से साइकिल यात्रा पर, गंगा जल लेकर बंबई अक्षय कुमार को भेंट को जाते हुए. बता दें कि अक्षय कुमार की फिल्म ‘जॉली एलएलबी 2’  10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस फिल्म में अक्षय हुमा कुरैशी के साथ नजर आएंगी. हाल ही में फिल्म का नया गाना ‘जॉली गुड फेलो’ रिलीज किया गया है. 

 

Tags

Advertisement