Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • सोनम कपूर इस खास शख्स के साथ दुबई में मना रही हैं छुट्टीयां, शेयर किया वीडियो

सोनम कपूर इस खास शख्स के साथ दुबई में मना रही हैं छुट्टीयां, शेयर किया वीडियो

कहते हैं न 'इश्क और मुश्क छुपाए नहीं छुपते', ऐसा ही कुछ हुआ है सोनम कपूर के साथ. फैशन आइकन कही जाने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर इन दिनों अपने रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं.

Advertisement
  • January 20, 2017 5:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
दुबई: कहते हैं न ‘इश्क और मुश्क छुपाए नहीं छुपते’, ऐसा ही कुछ हुआ है सोनम कपूर के साथ. फैशन आइकन कही जाने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर इन दिनों अपने रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं.
 
 
 

Statue! At our awesome cabana at the @burjalarab

A video posted by sonamkapoor (@sonamkapoor) on

फैमिली पार्टी में सोनम कपूर दिखीं अपने ड्रीम ब्वॉय के साथ

ऐसे में खबर आना की सोनम किसी खास शख्स के साथ दुबई छुट्टी मनाने गई हैं तो सवाल होना आम बात है कि कौन है वो? तो आपको बता दें कि वह ‘सम वन स्पेशल’ सोनम की बहन रिया कपूर है. सोनम अपनी बहन रिया के साथ इन दिनों दुबई में टाइम स्पेंड कर रही हैं. अनिल कपूर की लाड़ली बिटिया अपनी बीजी लाइफ से थोड़ा ब्रेक लेकर सैर सपाटे पर हैं.  

 
 वैसे, आपको बता दें कि यह पहला मौका नहीं हैं जब सोनम सैर सपाटे के लिए दुबई आई हो. इससे पहले भी वे दुबई की खूबसूरत फोटोज अपने सोशल मीडिया अकॉउंट से शेयर कर चुकी हैं. हालांकि इस बार सोनम ने अपने इंस्ट्राग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसे उनके फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. 
 
बता दें, इस वीडियो में सोनम कपूर स्टेच्यू बनी हैं. जबकि उनकी बहन रिया उनका साथ देती हुई नज़र आ रही हैं. ख़बर है कि ये वीडियो दुबई के बुल अर्ज अरब होटल के रूम का है. इस वीडियो को देखकर आप वहां की खूबसूरती का अंदाज़ा लगा सकते हैं.
 

Tags

Advertisement