Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • जलीकट्टू के समर्थन में दिनभर भूखे रहे रहमान ने जूस पीकर उपवास तोड़ा

जलीकट्टू के समर्थन में दिनभर भूखे रहे रहमान ने जूस पीकर उपवास तोड़ा

देश के एकलौते ऑस्कर विजेता संगीतकार ए.आर रहमान भी जल्लीकट्टू का समर्थन करते हुए आज पूरे दिन उपवास रखा था. लेकिन रहमान के फैंस के लिए अच्छी खबर है रहमान ने जूस पीकर अपना उपवास शाम को खोल लिया है. बता दें कि गुरूवार के दिन अपने ए.आर रहमान ने माइक्रोब्लॉगिंग-साइट ट्विटर पर लिखा 'तमिलनाडु की भावना का समर्थन करते हुए मैं उपवास रखने जा रहा हूं'.

Advertisement
  • January 20, 2017 2:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
चेन्नई: देश के एकलौते ऑस्कर विजेता संगीतकार ए.आर रहमान भी जल्लीकट्टू का समर्थन करते हुए आज पूरे दिन उपवास रखा था. लेकिन रहमान के फैंस के लिए अच्छी खबर है रहमान ने जूस पीकर अपना उपवास शाम को खोल लिया है. बता दें कि गुरूवार के दिन अपने ए.आर रहमान ने माइक्रोब्लॉगिंग-साइट ट्विटर पर लिखा ‘तमिलनाडु की भावना का समर्थन करते हुए ‘मैं उपवास रखने जा रहा हूं’. 
 
आपको बता दें कि सिर्फ रहमान ने ही नहीं बल्कि दक्षिण भारत में जलीकट्टू के समर्थन में पूरा टॉलीवुड आ गया है. यहां तक की देश के सबसे बड़े सुपरस्टार रजनीकांत और कमल हासन ने भी जल्लीकट्टू का समर्थन किया है. कमल हासन की बेटी श्रुति हासन और रजनीकांत के दामाद धनुष ने भी जल्लीकट्टू का समर्थन किया है.जल्लीकट्टी के समर्थन में आज चेन्नई में साउथ इंडियन आर्टिस्ट एसोसिएशन ने जलीकट्टू के समर्थन पर एक बैठक भी बुलाई गई है.
 
 
खबर की माने तो जल्लीकट्टू को लेकर पूरे तमिलनाडू में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. राज्य के नागरिक पोंगल के मौके पर खेले जाने वाले जल्लीकट्टू के समर्थन में उतर आए हैं. धीरे-धीरे प्रदर्शन उग्र रूप भी अख्तियार कर रहा है. सुप्रीम कोर्ट ने इस खेल पर प्रतिबंध लगा दिया था. जिसके बाद चेन्नई के मरीना बीच से लेकर कई जगह विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं.
 
 
इस मुद्दे को लेकर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिल चुके हैं. पीएम ने भी साफ कर दिया कि मामला कोर्ट का होने की वजह से सरकार कुछ नहीं कर सकती है, लेकिन अध्यादेश लाने पर विचार किया जाएगा. मुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम ने प्रधानमंत्री से 2000 साल पुराने जल्लीकट्टू को राष्ट्रपति अध्यादेश से फैसले को खारिज करने का आग्रह किया है.

Tags

Advertisement