Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • मां का दिया ताबीज पहनकर शाहरुख ने की ‘रईस’ की शूटिंग, जानिए क्या है इस ताबीज का राज?

मां का दिया ताबीज पहनकर शाहरुख ने की ‘रईस’ की शूटिंग, जानिए क्या है इस ताबीज का राज?

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान से इंडिया न्यूज के इंटरटेनमेंट रिपोर्टर वसीम अख्तर ने खास बातचीत की. इस खास बातचीत में किंग खान ने रईस और पर्सनल लाइफ से जुड़े कई अनसुनी बातों का खुलासा किया. लेकिन क्या आपको पता है 'रईस' किस वजह से ज्यादा सुर्खियों में है.

Advertisement
  • January 20, 2017 12:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान से इंडिया न्यूज के इंटरटेनमेंट रिपोर्टर वसीम अख्तर ने खास बातचीत की. इस खास बातचीत में किंग खान ने रईस और पर्सनल लाइफ से जुड़े कई अनसुनी बातों का खुलासा किया. लेकिन क्या आपको पता है ‘रईस’ किस वजह से ज्यादा सुर्खियों में है.
 
रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म का फेमस डॉयलोग्स मां कहती हैं ‘कोई काम छोटा या बड़ा नहीं होता, काम धर्म होता है’ ने सबसे ज्यादा लोगों को ध्यान अपनी ओर खींचा हैं. आज आपको इसी फिल्म से जुड़ी और कई राज बताते हैं.
 
किंग खान ने इस खास बातचीत  में कहा कि फिल्म में जो लॉकेट उन्होंने पहना है वह ताबीज है. ताबीज पहनने के पीछे का राज बताते हुए शाहरुख कहते हैं ‘रईस’ अपनी मां के बेहद करीब था और मैं भी अपनी मां के करीब था तो मां की दुआओं के बिना यह फिल्म करना मुश्किल था.
 
बता दें कि ऋतिक की ‘काबिल’ और शाहरुख की ‘रईस’ दोनों एक साथ 25 जनवरी को एक ही समय पर सिनेमा घरों में दस्तक देंगी. रईस में माहिरा के अलावा शाहरुख खान और नवाजुद्दीन सिद्दकी भी दिखेंगे. फिल्म का निर्देशन राहुल ढोलकिया ने किया है. 
 

Tags

Advertisement