Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • ‘दंगल’ का वर्ल्ड-वाइड कलेक्शन पहुंचा 700 करोड़ के पार

‘दंगल’ का वर्ल्ड-वाइड कलेक्शन पहुंचा 700 करोड़ के पार

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शन आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ का बॉक्स ऑफिस धमाकेदार कमाई का सिलसिला अब भी जारी है. फिल्म के रिलीज हुए लगभग एक महीने बीत गए हैं. इसके बावजूद फिल्म को लेकर लोगों का उत्साह कम होने का नाम नहीं ले रहा है.

Advertisement
  • January 20, 2017 10:16 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई. बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शन आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ का बॉक्स ऑफिस धमाकेदार कमाई का सिलसिला अब भी जारी है. फिल्म के रिलीज हुए लगभग एक महीने बीत गए हैं. इसके बावजूद फिल्म को लेकर लोगों का उत्साह कम होने का नाम नहीं ले रहा है. 
 
 
आमिर खान की फिल्म दंगल ने 28 दिनों में वर्ल्ड-वाइड 700 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है. इंडिया बिज ट्रेड एनलासिस्ट तरन आदर्श ने ट्ववीट कर फिल्म की कमाई के बारे में जानकारी देते हुए लिखा है कि दंगल ने वर्ल्ड-वाइड 721.14 करोड़ रुपए कमाए हैं. 
 
 
वहीं इंडियन बॉक्स ऑफिस की बात करें तो फिल्म ने अकेले भारत में  375 करोड़ रुपए कमाए हैं. चौथे सप्ताह के कलेक्शन में  फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शुक्रवार को 1.94 करोड़, शनिवार को 4.06 करोड़, रविवार को 1.37 करोड़, मंगवार को 1.27 करोड़, बुधवार को 1.16 करोड़, गुरुवार को 1.04 करोड़ कमाए. जिसके बाद सिर्फ भारत में  फिल्म की कमाई 74. 95 करोड़ पहुंच गई. 
 
 इसी के साथ ‘दंगल’  ‘पीके’  के बाद दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है. बता दें की पीके ने 792 करोड़ की कमाई की थी ,जबकि दंगल ने अभी तक 721.14 करोड़ की कमाई कर ली है.

Tags

Advertisement