Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • BiggBoss10: ग्रैंड फिनाले के लिए नहीं भेजा गया ओम स्वामी को निमंत्रण !

BiggBoss10: ग्रैंड फिनाले के लिए नहीं भेजा गया ओम स्वामी को निमंत्रण !

मशहूर रियलिटी शो बिग बॉस 10 में घर के अंदर के साथ बिग बॉस को लेकर घर के बाहर भी चर्चा लगातार सुर्खियों में है. पिछले दिनों यह खबर आ रही थी कि स्वामी ओम शो के फिनाले में हिस्सा लेंगे. लेकिन अब सूत्रों के हवाले से यह दावा किया जा रहा है कि बाबा को शो के ग्रैंड फिनाले में नहीं बुलाया गया है.

Advertisement
  • January 20, 2017 7:09 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई. मशहूर रियलिटी शो बिग बॉस 10 में  घर के अंदर के साथ बिग बॉस को लेकर घर के बाहर भी चर्चा लगातार सुर्खियों में है. पिछले दिनों यह खबर आ रही थी कि स्वामी ओम शो के फिनाले में हिस्सा लेंगे. लेकिन अब सूत्रों के हवाले से यह दावा किया जा रहा है कि बाबा को शो के ग्रैंड फिनाले में नहीं बुलाया गया है.
 
 
अंग्रेजी वेबसाइट filmymonkey में छपी खबर के मुताबिक बिग बॉस की टीम से एक सूत्र ने कंफर्म किया है कि  बाबा को शो के ग्रैंड फिनाले में नहीं बुलाया गया है. सूत्र के अनुसार स्वामी ओम 28 जनवरी को होने वाले ग्रैंड फिनाले में नहीं आ रहे हैं. इतना ही नहीं खबर यह भी है कि बिग बॉस 10 के निर्माता स्वामी ओम के खिलाफ केस दर्ज करने के बारे में सोच रहे हैं. 
 
 
बता दें कि स्वामी ओम को उनकी हरकतों की वजह से शो से बाहर कर दिया गया था. जिसके बाद बॉलीवुड के सुपरस्टार और शो के होस्ट सलमान खान ने कहा था कि स्वामी ओम कलर्स चैनल पर कभी वापिस नहीं आएंगे. अगर वो आए तो एक्टर शो छोड़ देंगे. वहीं स्वामी ओम ने भी घर से बाहर जाकर सलमान खान और बिग बॉस पर कई इल्जाम लगाए हैं. 
 
स्मावी ने अपने बयान में जहां सलमान खान को थप्पड़ मारने और देशद्रोही होने का आरोप लगाया था, वहीं बिग बॉस बिग मेकर्स पर भी कई आरोप लगाते हुए कहा था कि घर के सदस्यों को ड्रग्स दिए जाते हैं और घरवाले घर में सेक्स भी करते हैं

Tags

Advertisement