शाहरुख खान की फिल्म मोस्ट अवेटेड फिल्म 'रईस' जल्द सिनेमाघरों में दिखाई देने वाली है. इससे पहले रईस की डायलॉगबाजी अभी भी जारी है. दरअसल, रईस के मेकर्स ने फिल्म का एक नया डायलॉग प्रोमो रिलीज किया है जो कि काफी दमदार है .
Din aur raat logon ke hote hai. #SheronKaZamaana hota hai.https://t.co/gE1Q1gu5uQ
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) January 19, 2017
शाहरुख खान ने इसे अपने ट्विटर पेज पर शेयर करते हुए अपना यह डायलॉग भी लिखा है.