Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • दिन-रात तो लोगों के होते हैं, शेरों का तो ज़माना होता है…देखें ‘रईस’ का नया डायलॉग प्रोमो

दिन-रात तो लोगों के होते हैं, शेरों का तो ज़माना होता है…देखें ‘रईस’ का नया डायलॉग प्रोमो

शाहरुख खान की फिल्म मोस्ट अवेटेड फिल्म 'रईस' जल्द सिनेमाघरों में दिखाई देने वाली है. इससे पहले रईस की डायलॉगबाजी अभी भी जारी है. दरअसल, रईस के मेकर्स ने फिल्म का एक नया डायलॉग प्रोमो रिलीज किया है जो कि काफी दमदार है .

Advertisement
  • January 20, 2017 5:48 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई. बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की फिल्म मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘रईस’ जल्द सिनेमाघरों में दिखाई देने वाली है. इससे पहले रईस की  डायलॉगबाजी अभी भी जारी है. दरअसल, रईस के मेकर्स ने फिल्म का एक नया डायलॉग  प्रोमो रिलीज किया है जो कि काफी दमदार है . 
 
 
शाहरुख खान ने इसे अपने ट्विटर पेज पर शेयर करते हुए अपना यह डायलॉग भी लिखा है.
 
 
रईस के 36 सेकेंड के इस प्रोमो में शाहरुख खान और नवाजुद्दीन सिद्दकी दोनों ही नजर आ रहे हैं. प्रोमो में मौजूद डायलॉग चाहे वो रईस शाहरुख का हो या नवाजुद्दीन का दोनों ही दमदार और पावरफुल है. इस प्रोमो में नवाजुद्दीन सिद्दकी पुलिस वाले के रोल में है. जो कि प्रोमो में शाहरुख को अपना नाम बताते हुए कहते दिख रहे हैं कि मेरा नाम अम्बालाल मजूमदार है. 
 
वहीं फिल्म के एक डायलॉग में शाहरुख का एक डायलॉग काफी पसंद किया जा रहा है वो डायलॉग है जब नवाजुद्दीन शाहरुख से कह रहे हैं कि दिन तो अच्छे चल रहे हैं आपकल तुम्हारे, तो इस पर शाहरुख पंच डायलॉग मारते हुए कहते हैं कि दिन और रात लोगों के होते हैं मजूमदार साहिब… शेरों का तो जमाना होता है. 
 

शाहरुख खान ने इसे अपने ट्विटर पेज पर शेयर करते हुए अपना यह डायलॉग भी लिखा है.

Tags

Advertisement