मुंबई. बिग बॉस 10 अब अपने अंतिम चरण पर है. वैसे तो पूरा सीजन हंगामे से भरा रहा है लेकिन अब
बिग बॉस के घर के बाहर से ऐसी खबर सामने आ रही है जिसे सुनकर आप चौंक जाएंगे. दरअसल, खबर आ रही है कि शो के होस्ट
सलमान खान, कलर्स चैनल के सीईओ और घर से बेघर हो चुके
स्वामी ओम के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है.
अग्रेजी वेबसाइट
हिंदुस्तान टाइम्स में छपी खबर के मुताबिक सलमान खान, कलर्स चैनल के सीईओ और घर से बेघर हो चुके स्वामी ओम के खिलाफ उत्तर प्रदेश कोर्ट में एक केस दर्ज कराया गया है. अश्लीलता को बढ़ावा देने और हिंदुओं की धार्मिक भावनाएं आहत करने का मामले में मामला दर्ज कराया गया है. यह केस बुधवार को अनिल द्विवेदी नाम के एक वकील ने दर्ज कराया है.
अनिल द्विवेदी के अनुसार रियलिटी शो बिग बॉस अश्लीलता को बढ़ावा दे रहा है. इतना ही नहीं शो के दौरान जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल किया जा रहा है वह गलत है. अनिल द्विवेदी ने अपनी शिकायत में लिखा है कि स्वामी ओम साधू-संतों वाले कपड़े पहनते थे लेकिन शो में मांस-मीट खाते थे उनके अनुसार ऐसा करके वह हिंदू समाज में संतों की परिभाषा पर गलत असर डालते है.
खबर है कि मामले की सुनवाई 13 फरवरी को की जाएगी. अनिल द्विवेदी ने तीनों के खिलाफ आपराधिक मामला भी दर्ज कराने की मांग की है. बता दें कि स्वामी ओम इस सीजन के सबसे ज्यादा विवादित कंटेस्टेंट रहे हैं. इतना ही नहीं घर से बाहर जाने के बाद उन्होंने सलमान खान और बिग बॉस पर भी लगातार कई आरोप लगाए हैं