मुंबई: बॉलिवुड में अपनी दिलकश अदाओं की वजह से मशहूर
सनी लियोनी हाल में फिल्म
‘रईस‘ के गाने ‘लैला मैं लैला’ में नजर आई हैं. इस गाने ने सनी को एक बार फिर हिट आइटम गर्ल साबित कर दिया है और यह गाना काफी चर्चा में है.
खबर है कि जल्द ही वह सलमान खान की होस्टिंग वाले रिऐलिटी शो ‘बिग बॉस’ के घर में भी इस गाने पर डांस करती नजर आएंगी. सनी के साथ बॉलिवुड के किंग शाहरुख खान और बॉलिवुड के सुल्तान सलमान भी ठुमके लगाते दिखेंगे। वैसे सनी पिछले दिनों ‘बिग बॉस’ के घर में होकर आई हैं, मगर इस बार वह शाहरुख खान के साथ ‘रईस’ को प्रमोट करने के लिए वहां जाएंगी.
वैसे भी सनी लियोनी का ‘बिग बॉस’ से खासा लगाव रहा है, क्योंकि इसी शो के जरिए वह सबसे पहले आम भारतीय दर्शकों की नजरों में आई थीं और यहीं से उनके लिए बॉलिवुड के दरवाजे खुले थे. लियोनी इस शो में एक मजबूत दावेदार रह चुकी थीं.
अब सिलेब्रिटी के तौर पर इस शो में आती रहती हैं. गौरतलब है कि शाहरुख सेमीफाइनल वीक में ‘बिग बॉस’ के घर जाने वाले हैं, जहां सलमान के साथ मिलकर वह ढेर सारी मस्ती करेंगे और साथ ही अपनी फिल्म का प्रमोशन भी करेंगे.