VIDEO: दीपिका ने अमेरिकी TV शो के होस्ट को सिखाया ‘लुंगी डांस’
VIDEO: दीपिका ने अमेरिकी TV शो के होस्ट को सिखाया ‘लुंगी डांस’
अपनी पहली हॉलीवुड फिल्म से विदेशी मीडिया के लिए चर्चा का केंद्र बनी दीपिका पादुकोण ने अमेरिका में एक TV शो के दौरन शो के होस्ट को लुंगी डांस गाने के स्टेप्स सिखाए.
January 19, 2017 3:25 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
न्यूयॉर्क: अपनी पहली हॉलीवुड फिल्म से विदेशी मीडिया के लिए चर्चा का केंद्र बनी दीपिका पादुकोण ने अमेरिका में एक TV शो के दौरन शो के होस्ट को लुंगी डांस गाने के स्टेप्स सिखाए.
दरअसल दीपिका अपनी फिल्म ‘एक्सएक्सएक्स: द रिटर्न ऑफ ज़ेंडर केज‘ के प्रमोशन के सिलसिले में फिल्म के हीरो विन डीजल के साथ अमेरिकी टीवी शो ‘द लेट लेट नाइट शो विथ जेम्स कॉर्डेन’ में हिस्सा लेने पहुंची थी.
शो के होस्ट जेम्स कॉर्डेन ने दीपिका से लुंगी डांस के बारे में पूछा. जिस पर दीपिका ने कहा की वह उनको ये डांस सीखा भी सकती है. बस इसके बाद जेम्स और दीपिका ने कोट को लुंगी की तरह अपनी कमर में बांधकर लुंगी डांस गाने पर ठुमके लगाने शुरू कर दिए.
गौरतलब है कि जब विन डीजल फिल्म के प्रमोशन के लिए इंडिया आए थे तो उन्होंने ने भी लुंगी डांस गाने पर डांस किया था. दीपिका की ये पहली हॉलीवुड फिल्म है, फिल्म भारत में पहले ही रिलीज हो चुकी है.