बॉलीवुड के फेमस डॉयरेक्टर करण जौहर के बाद अब एक हीरो ने अपनी सेक्सुएलिटी के बारे में खुलासा किया है और कहा है कि वो एक गे हैं. ये हीरो हैं सात्विक जो मधुर भंडारकर के टीवी शो 'एवरेस्ट' के अलावा एक फिल्म में भी काम कर चुके हैं.
मुंबई: बॉलीवुड के फेमस डॉयरेक्टर करण जौहर के बाद अब एक हीरो ने अपनी सेक्सुएलिटी के बारे में खुलासा किया है और कहा है कि वो एक गे हैं. ये हीरो हैं सात्विक जो मधुर भंडारकर के टीवी शो ‘एवरेस्ट’ के अलावा एक फिल्म में भी काम कर चुके हैं.
अपनी सेक्सुएलिटी को लेकर सात्विक ने एक ओपन लेटर लिखा है जिसमें उन्होंने लिखा, ‘करण जौहर ने हाल ही में अपनी सेक्सुएलिटी को लेकर जो खुलासे किए उससे मुझे प्रेरणा और हिम्मत मिली कि मैं आप सभी को ये बता सकूं कि मैं एक गे हूं.
सेक्स, शाहरुख के साथ रिलेशन पर करण जौहर ने कहा- बात करने में डर लगता है
पांच साल पहले ऑक्सफोर्ड की यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन करने के बाद में लंदन में अर्थशास्त्री था लेकिन एक्टिंग के जुनून के चलते नौकरी छोड़कर मुंबई आ गया. जहां लंदन में मेरी सेक्सुएलिटी को सभी ने अपनाया वहीं मुंबई आकर मुझे कुछ और ही देखने को मिला.
मुंबई पहुंचते ही मुझे बताया गया कि मैं ग्लैमर इंडस्ट्री में अपनी लैंगिक पहचान को छिपाकर रखूं. मुझसे कहा गया कि मैं किसी के भी सामने इसका खुलासा ना करूं कि मैं गे हूं और ना ही ये बात किसी तरह से मीडिया तक पहुंचे क्योंकि कास्टिंग डायरेक्टर भी आपको किसी शो या फिल्म के लिए नहीं लेगा और ना ही आपको रोमांटिक रोल दिए जाएंगे.
फिल्में जितनी हिट ‘लव लाइफ’ उतनी ही फ्लॉप : करण जौहर
‘सात्विक आगे लिखते हैं कि मुंबई में उस फ्लैट में अपने ब्वॉयफ्रेंड को गले लगाने से पहले, मिलने से पहले वो दो बार सोचते थे और हमेशा परदे लगाकर रखते थे. अपनी सेक्सुएलिटी का खुलासा करके सात्विक ने बहुत ही बोल्ड कदम उठाया है लेकिन दुखद है कि करियर को बचाए रखने के लिए उन्हें अपना ये सच छुपाकर रखना पड़ा. लेकिन अब देखना ये होगा कि फिल्म इंडस्ट्री और बाकी लोगों का सपोर्ट उन्हें मिलता है या नहीं.